जब भी किसी दूसरे देश में घूमने की बात होती है तो अक्सर बहुत से लोग सिर्फ इसलिए अपना मन मसोसकर रह जाते हैं कि इसके लिए उन्हें काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे. खासतौर से, एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए विदेश जाना और घूमना यकीनन एक सपने जैसा ही है. जिसे पूरा करने की उनकी इच्छा तो होती है, लेकिन हिम्मत कभी नहीं जुटा पाते. हालांकि कुछ देश ऐसे भी होते हैं, जहां पर घूमने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और इसलिए आप वहां पर बिना किसी झिझक के जा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में (Photo-scenicfever-@meliniseri)
2/5
अगर आप भी भारत से बाहर अपनी छुट्टियां प्लान करने की सोच रहे है तो ऐसे में इटली घूमने जाना बेस्ट ऑप्शन है. यहां किसी शानदार खूबसूरती, ऐतिहासिक स्मारक, सुंदर कला-कृति किसी का भी मन आसानी से जीत सकती है. इसके साथ ही इसे दुनिया का सबसे रोमांटिक देश माना गया है. यहां पर आप इसके अलग-अलग शहर में घूमकर अच्छे से आनंद मना सकते है. (Photo-scenicfever-@meliniseri)
3/5
चमकीली रेत, दूर-दूर तक फैला नीला समंदर, और शानदार मौसम या फिर उछलते-कूदते कंगारुओं के बीच जंगल की सैर या दुनिया के सात प्राकृतिक अजूबों में शामिल ग्रेट बैरियर रीफ़ की रंग-बिरंगी रोमांचक पानी की दुनिया में या समुद्र के किनारे बने बेहतरीन ओपेरा हॉउस ये तमाम चीजे आपको एक ही देश में देखने को मिल सकते हैं और वो देश है ऑस्ट्रेलिया..(Photo-scenicfever-@meliniseri)
4/5
दुनिया में सब से ज्यादा आबादी चीन देश की है. चीन देश की गिनती दुनिया के सब से समृद्ध देशों में जाती है. यह देश प्राकृतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है. इस देश के अकेले 47 पर्यटन स्थल विश्व धरोहर में शामिल किये गए है. हर साल बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक इस देश में घूमने के लिए जाते है. किताबों के शौकीन लोगों के लिए चीन बेहतरीन जगह है. चीन के लाइब्रेरी की यह तस्वीर देख किताबों के शौकीन किस व्यक्ति का मन नहीं करेगा यहां जाने का.(Photo-scenicfever-@meliniseri)
5/5
स्विट्ज़रलैंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. ज्यादातर लोगों को घूमने के लिए स्विट्ज़रलैंड जाना पसंद होता है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो आपके लिए स्विट्ज़रलैंड सबसे बेस्ट जगह है. स्विट्जरलैंड का 60% हिस्सा एल्प्स पहाड़ों से ढका हुआ है. स्विट्जरलैंड को झीलों का देश भी कहा जाता है. (Photo-scenicfever-@meliniseri)