Valentine's Day 2023: इंदौर की इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ बिताएं प्यार भरा वक्त, कम खर्च में ज्यादा रोमांटिक होगा वैलेंटाइन डे
मांडू: इंदौर से चंद किमी की दूरी पर स्थित मांडू तो राजसी मोहब्बत का गवाह रहा है. यहां के खूबसूरत जहाज महल में आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं. आपको बस चंद रुपये का टिकट लेना है. इसके बाद आप दिन ढलने तक आप बाज बहादुर और रानी रूपमती की मोहब्बत का गवाह बने किले में दिन गुजार सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App56 दुकान: खाने पीने के शौकीन हों और शहर की भागदौड़ के बीच रहने से कोई ऐतराज नहीं है तो इंदौर की 56 दुकान से बेहतर कोई एरिया नहीं हो सकता. यहां आप हर तरह का स्वाद हासिल करने के साथ बहुत से सेल्फी स्पॉट्स भी देख सकते हैं. जहां अपने वैलेंटाइन के साथ कुछ यादगार फोटोज क्लिक कर सकते हैं. खास बात ये है कि यहां आपको कई टेस्टी स्नेक्स और डिशेज बहुत कम रेट पर उपलब्ध होंगे.
हनुवंतिया: हनुवंतिया टापू को तो नाम ही मध्यप्रदेश का स्विटजरलैंड दिया गया है. जहां आप क्रूज की सैर कर सकते हैं और तालाब के बीच पहुंच कर आसपास की वादियों का नजारा कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे बिताने के लिए बेहद रोमांटिक जगह होगी.
महेश्वर: थोड़ी सी लॉन्ग ड्राईव, एक तरफ नर्मदा का किनारा और दूसरी तरफ बुलंद महल की दीवारे. इंदौर से बमुश्किल सौ किमी दूर महेश्वर इतिहास, कुदरती खूबसूरती का बेजोड़ संगम है. कभी नर्मदा की लहरों का लुत्फ लेते हुए पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें कर सकते हैं. और कभी किले के झरोखों पर बैठ कर गुफ्तगूं कर सकते हैं.
लोटस वैली: तालाब में बिखरे गुलाबी कमल का नजारा करते हुए आप इंदौर की लोटस वैली में भी हसीन पल गुजार सकते हैं. कमल से भरपूर इस वादी में किसी भी तालाब के किनारे आप पार्टनर का हाथ थाम कर घंटों प्यार की बातें कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -