गर्मी में इन पांच तीर्थ स्थलों पर घूमने का प्लान बनाएं, पेरेंट्स के साथ आएगा खूब मजा
वैष्णो देवी, जम्मू : वैष्णो देवी हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां का मौसम गर्मियों में 25°C से 35°C तक रहता है. यात्रा के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमरनाथ, कश्मीर : अमरनाथ गुफा भगवान शिव को समर्पित है. यहां का तापमान गर्मियों में 15°C से 25°C तक रहता है. अमरनाथ यात्रा जुलाई-अगस्त में होती है. 2024 में यह यात्रा 29 जून से 11 अगस्त तक होगी.
बद्रीनाथ, उत्तराखंड : बद्रीनाथ भगवान विष्णु को समर्पित है। यह हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच स्थित है. यहां का तापमान गर्मियों में 10°C से 25°C तक रहता है. यात्रा के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा होता है.
गंगोत्री और यमुनोत्री, उत्तराखंड : गंगोत्री गंगा नदी का उद्गम स्थल है और यमुनोत्री यमुना नदी का उद्गम स्थल है. ये दोनों स्थान हिमालय की गोद में स्थित हैं और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां का तापमान गर्मियों में 10°C से 25°C तक रहता है. यात्रा के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा होता है.
केदारनाथ, उत्तराखंड : केदारनाथ भगवान शिव को समर्पित है. यह केदारनाथ घाटी में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित है. यहां का तापमान भी गर्मियों में 10°C से 25°C तक रहता है. यात्रा के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -