विंटर वैकेशन में फुल ऑन एन्जॉयमेंट के लिए हो जाइए तैयार, उत्तराखंड और हिमाचल के ये खूबसूरत डेस्टिनेशंस कर रहे हैं आपका इंतजार
हर साल सर्दियां आते ही लोग विंटर वैकेशन (Winter vacation) की प्लानिंग करने लगते हैं. क्रिसमस के आस पास की छुट्टियां बिताने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों की सैर करना ज्यादा पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जहां सर्दियों में बर्फीली वादियां लोगों को अपनी ओर खींच लेती हैं.
इस बार अगर आप भी सर्दियों की छुट्टियों को कुछ खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं तो आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के नेचुरल डेस्टिनेशन की सैर कर सकते हैं. इन जगहों की खूबसूरती, हरियाली और बर्फ आपका मन मोह लेगी.
अल्मोड़ा: अगर आपको शोरगुल और भीड़भाड़ पसंद नहीं तो आप पॉपुलर जगहों पर ना जाकर शांत और सकून भरी जगहों पर भी जा सकते हैं. उत्तराखंड का अल्मोड़ा ऐसा ही शांत टूरिस्ट प्लेस है. यहां आपको खूबसूरत पहाड़ी नजारे, हरी भरी वादियों और ढेर सारे मंदिर दिखेंगे. आप प्राकृतिक खूबसूरती का पूरा मजा यहां ले पाएंगे और भी शांति से.
मसूरी : मसूरी को यूं ही पहाड़ों की रानी नहीं कहा जाता है. मसूरी उत्तराखंड के शानदार टूरिस्ट प्लेस में से एक है जहां पूरे साल लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां कैंप्टी फॉल, भट्टा फॉल, कंपनी गार्डन देखने लायक जगहें हैं. यहां सर्दियों में आपको बर्फ का भी आनन्द मिलेगा. खरीदारी करने के लिए शानदार मॉल रोड भी यहां मौजूद हैं जहां तरह तरह के रेस्टोरेंट आपको लज्जत दिला देंगे.
कुफरी : हिमाचल प्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में शिमला का नाम आता है और शिमला में कुफरी नहीं देखा तो क्या देखा. शिमला में सबसे बेहतर जगह है कुफरी जहां शोरगुल से अलग एक शांत और सुंदर दुनिया बसती है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ है और आप यहां स्नो प्ले भी कर सकते हैं. खासकर जिनकी नई नई शादी हुई है, उनको कुफरी का माहौल काफी पसंद आएगा.
मनाली : हिमाचल प्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में मनाली सबसे पहले नंबर पर आता है. यहां की हरियाली, खूबसूरती और बर्फीली वादियों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां आप मॉल रोड पर खरीदारी का आनन्द ले सकते हैं और स्नोफॉल भी देख सकते हैं. यहां हिडिंबा का मंदिर,वशिष्ठ मंदिर, मनाली जू के साथ साथ आप रोहतांग पास को भी देख सकते हैं. कुल मिलाकर यहां मस्ती का फुल स्कोप है. यहां पहाड़ों की बीच बहती व्यास नदी आपको अलौकिक आनन्द देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -