लद्दाख घूमने जा रहे हैं तो इन जगहों को जरूर देखें, यहां दिखेंगे गजब के नजारे
पैंगोंग झील : पैंगोंग झील लद्दाख की सबसे मशहूर जगह है. यह झील नीले रंग की होती है और इसका पानी दिन में कई बार रंग बदलता है. झील के चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं, जो इसे और भी सुंदर बनाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनुब्रा घाटी : नुब्रा घाटी बहुत ही सुंदर जगह है. यहां ऊंट की सवारी का मजा लिया जा सकता है. घाटी में सफेद रेत के टीले और हरियाली है, जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं.
खारदुंग ला पास : खारदुंग ला पास दुनिया का सबसे ऊंचा सड़क मार्ग है. यह जगह बाइक चलाने वालों के लिए बहुत पसंदीदा है. यहां से बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा बहुत ही शानदार दिखता है.
लेह पैलेस : लेह पैलेस लद्दाख की पुरानी इमारतों में से एक है. यह महल तिब्बती शैली में बना है और यहां से पूरे लेह शहर का नजारा देखा जा सकता है. महल में लद्दाख की संस्कृति और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलती है.
त्सो मोरीरी झील : त्सो मोरीरी झील एक और खूबसूरत झील है. यह जगह बहुत ही शांत है और यहां का वातावरण बहुत अच्छा लगता है. झील के पास के गांवों में लद्दाख की संस्कृति और लोगों की जीवन शैली देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -