New Year पर बेस्ट फ्रेंडस के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन 5 जगहों का उठा सकते है लुत्फ
दोस्तों के साथ घूमने के लिए मसूरी सबसे बेस्ट जगहों में से आती है. दो दिन के ट्रिप पर आप दोस्तों के साथ मसूरी जा सकते हैं. मसूरी में केंपटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक इस मौसम में आपको मजेदार अनुभव देगा. यहां की हरियाली और सुंदर पर्वत व झरने के दृश्यों के बीच दोस्तों के साथ सेल्फी लेना मजेदार होगा. आप मसूरी में घूमने का प्लान अपने दोस्तों के साथ बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टनर या दोस्तों के साथ यात्रा पर जा रहे हैं तो इस मौसम में गोवा जा सकते हैं. गोवा में आप दोस्तों संग पानी का भरपूर मजा ले सकते हैं. यहां गो-कार्टिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग आदि करने के साथ ही फिशिंग और डॉल्फिन देखने का भी मजा आप ले सकते हैं.
ऋषिकेश भी बेस्ट जगह है दोस्तों के साथ घूमने के लिए आप यहां भी जा सकते हैं. गंगा किनारे दोस्तों के साथ शाम के समय वक्त बिताना मजेदार होगा. इसके अलावा यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठाने का मौका मिलेगा। रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं.
आजतक हमने सभी से सुना हो कि जयपुर बेहद खूबसूरत है. तो नये साल के मौके पर क्यूं न आप यहीं पर घूमने का प्लान बना लें. राजस्थान की खूबसूरत राजधानी जयपुर बेहतर विकल्प है. यहां के ऐतिहासिक किले, महल यात्रियों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं. शॉपिंग के लिहाज से भी जयपुर बेस्ट जगह है.
नये साल के मौके पर आप उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी जा सकते हैं. यहां ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जहां आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. दोस्तों के साथ आप यहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -