एक्सप्लोरर
Pre Wedding Shoot: 'Tunnel of Love' में कराएं प्री-वेडिंग शूट, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे आप, यहां की हवा में घुला है रोमांस
इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग शूट का चलन है. अगर आप प्री वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन और यूनिक लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपकी मदद करने वाला है.
![इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग शूट का चलन है. अगर आप प्री वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन और यूनिक लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपकी मदद करने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/4494b6dd03d449ff36683579493b53461670856200155601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूक्रेन में है टनल ऑफ लव
1/6
![टनल ऑफ लव की तस्वीरें देखने में ही इतनी खूबसूरत कि आप इन्हें देखते ही यहां जाने के बारे में जरुर सोचने लगेंगे. ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. हालांकि इसका बजट आपको थोड़ा महंगा जरूर बैठेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/76865ce2d578d8c3485a303c86a8704731ced.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टनल ऑफ लव की तस्वीरें देखने में ही इतनी खूबसूरत कि आप इन्हें देखते ही यहां जाने के बारे में जरुर सोचने लगेंगे. ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. हालांकि इसका बजट आपको थोड़ा महंगा जरूर बैठेगा.
2/6
![अगल-बगल की हरियाली आपको एक ऐसा अनोखा अनुभव प्रदान करेगी कि जैसे आप किसी वंडर लैंड में हो. टनल ऑफ लव यूक्रेन के ओब्लास्ट में मौजूद है. यूक्रेन शहर से करीब 7 किलोमीटर आगे ये टनल स्थित है. ये 3 किलोमीटर का एक प्राइवेट रेलवे ट्रैक है जो खूबसूरत पेड़ों से ढका हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/2529f1240e0fe3f03472166fba9fa7aae5252.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगल-बगल की हरियाली आपको एक ऐसा अनोखा अनुभव प्रदान करेगी कि जैसे आप किसी वंडर लैंड में हो. टनल ऑफ लव यूक्रेन के ओब्लास्ट में मौजूद है. यूक्रेन शहर से करीब 7 किलोमीटर आगे ये टनल स्थित है. ये 3 किलोमीटर का एक प्राइवेट रेलवे ट्रैक है जो खूबसूरत पेड़ों से ढका हुआ है.
3/6
![बता दें ट्रैक के अगल-बगल सालों पहले पेड़ जानबूझकर लगाए गए थे ताकि सैन्य हार्डवेयर के परिवहन को छुपाया जा सके. ये प्राइवेट ट्रेन ट्रेक एक फायर बोर्ड फैक्ट्री का है. दिन में करीब 3 बार ट्रेन इस फैक्ट्री को वुड सप्लाई करती है. बाकी समय ये कपल और अन्य लोगों के लिए खुला रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/108bbcfcb20d17a027d596ef3a9595786d2ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें ट्रैक के अगल-बगल सालों पहले पेड़ जानबूझकर लगाए गए थे ताकि सैन्य हार्डवेयर के परिवहन को छुपाया जा सके. ये प्राइवेट ट्रेन ट्रेक एक फायर बोर्ड फैक्ट्री का है. दिन में करीब 3 बार ट्रेन इस फैक्ट्री को वुड सप्लाई करती है. बाकी समय ये कपल और अन्य लोगों के लिए खुला रहता है.
4/6
![प्री वेडिंग शूट, नवविवाहित कपल्स के लिए ये एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. टनल ऑफ लव साल में तीन बार अपने रंग बदलता है. यानी मौसम के चलते इसका रंग बदल जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/8059145091883b46d0004937a0d357eddf841.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्री वेडिंग शूट, नवविवाहित कपल्स के लिए ये एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. टनल ऑफ लव साल में तीन बार अपने रंग बदलता है. यानी मौसम के चलते इसका रंग बदल जाता है.
5/6
![इस प्राइवेट रेलवे ट्रैक को टनल ऑफ लव इसीलिए कहा जाने लगा क्योंकि कपल्स के बीच ये काफी फेमस है. अगर आप अपना प्री वेडिंग शूट यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/79ac25c9f58c9d96070232df4999206a20a33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस प्राइवेट रेलवे ट्रैक को टनल ऑफ लव इसीलिए कहा जाने लगा क्योंकि कपल्स के बीच ये काफी फेमस है. अगर आप अपना प्री वेडिंग शूट यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.
6/6
![इस जगह जाने के लिए आपको पहले यूक्रेन तक फ्लाइट और फिर रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. रिवेन से कुछ ही दूरी पर ये खूबसूरत टनल स्थित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/a89f5d3188a591dc3297275410c52807061a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जगह जाने के लिए आपको पहले यूक्रेन तक फ्लाइट और फिर रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. रिवेन से कुछ ही दूरी पर ये खूबसूरत टनल स्थित है.
Published at : 12 Dec 2022 08:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion