Valentine Day 2023: रामोजी फिल्म सिटी से लेकर हुसैन सागर लेक तक, आपके वैलेंटाइन डे को खास बना देंगे हैदराबाद की खूबसूरत स्पॉट्स
नेकलेस रोड: रोड का नाम ही इतना रोमांटिक सा है तो सोचिए यहां नजारे कितने खूबसूरत होंगे. यहां दिन में भीड़ हो सकती है लेकिन लॉन्ग ड्राइव के साथ वैलेंटाइन डे मनाना हो तो नेकलेस रोड पर निकल जाइए. ड्राईव कीजिए या सड़क किनारे बने किसी भी गार्डन में रिलेक्स कीजिए और डेट खत्म होने से पहले किसी भी शानदार रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए वैलेंटाइन डे को खास बना लीजिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुसैन सागर लेक: हैदराबाद की सबसे बड़ी मेन मेड लेक है. जहां वॉटर एक्टिविटी करते हुए वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. क्रूज के मजे के साथ साथ खूबसूरत सन सेट देखकर आप अपनी शाम यादगार बना सकते हैं.
गोलकुंडा फोर्ट: इतिहास की छाव तले वैलेंटाइन डे मनाने का अलग ही मजा है. गोलकुंडा फोर्ट इसके लिए एक शानदार जगह हो सकती है. यहां आप इतिहास के किस्से सुनते सुनाते और किला देखते हुए अपने वैलेंटाइन डे को रोमांटिक और रोमांचक बना सकते हैं. जब किला देखते देखते थक जाए तो सुस्ताने के लिए यहां सुंदर गार्डन्स भी मौजूद हैं. जहां बैठकर आप प्यार भरी बातें भी कर सकते हैं.
तारामति बारादरी: सुर और संगीत के साथ एक हसीन शाम बितानी हो तो तारामति बारादरी मुफीद जगह है. जहां आप इतिहास के कुछ दिलचस्प किस्से सुन सकते हैं. और शाम म्यूजिकल इवनिंग का मजा ले सकते हैं.
रामोजी फिल्म सिटी: अगर आपका पार्टनर फिल्मों का शौकीन है तो रामोजी फिल्म सिटी वैलेंटाइन डे मनाने के लिए बेस्ट प्लेस है. जहां आप शूटिंग की लोकेशन्स तो देख ही सकेंगे, साथ ही यहां इतने खूबसूरत पार्क्स हैं जहां आप भीड़ से दूर खूबसूरत पल आराम से बिता सकते हैं. पार्क में न बैठना हों तो फिल्म सिटी के अंदर ही आपको रेस्टोरेंट्स भी मिल जाएंगे.
दुर्गम चेरुवु: हैदराबाद के नजदीक स्थित इस झील की रूमानियत सीधे कुदरत से ही है. यहां आकर आप चाहें तो मेकेनाइज्ड बोट से झील की सैर करें या हाथ में हाथ थामे एक रोमांटिक वॉक पर निकल पड़े. वैलेंटाइन डे को और रोमांचक बनाना हो तो ट्रेकिंग कर सकते हैं या वॉटर एक्टिविटी का हिस्सा भी बन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -