Scuba Diving: 'स्कूबा डाइविंग' का लेना है फुल एक्सपीरियंस, तो इन 4 जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में तुरंत कर लें शामिल
घूमने के शौकीन लोगों की लिस्ट में स्कूबा डाइविंग हमेशा से प्रायोरिटी पर रहा है. नीले समुद्र में रंगीन और अलग-अलग तरह के जीवों को देखना कौन नहीं चाहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूबा डाइविंग एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे जिंदगी में एक बार तो हर कोई अनुभव करना चाहता है. आज हम आपको भारत की ऐसी पांच जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप खुलकर समुद्र की गहराई में जाकर स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं.
आप अंडमान और नोकोबार द्वीप समूह में स्कूबा डाइविंग की फुल मजा ले सकते हैं. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में अलग-अलग तरह के समुद्री जीव पाए जाते हैं. अंडमान को भारत का शानदार स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां का क्रिस्टल-क्लियर वाटर आपको अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस देगा. जब आप पानी में गोता लगाएंगे तो आपको कछुए, मोरे ईल्स, ट्रेवेली, मंटा रे और बैटफिश जैसे अलग-अलग तरह के समुद्री जीव देखने को मिलेंगे.
अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप द्वीप समूह भी स्कूबा डाइविंग करने के शौकीनों लोगों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां का क्रिस्टल क्लियर वाटर स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप को एक बेस्ट प्लेस बनाता है. फेमस डाइविंग स्पॉट्स में लॉस्ट पैराडाइज, फिश सूप, प्रिंसेस रॉयल, क्लासरूम, मंटा पॉइंट और डॉल्फिन रीफ शामिल हैं.
गोवा में तो हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ न कुछ मौजूद है. भारत के पश्चिमी तट पर स्थित यह राज्य एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर इस राज्य में घूमने के लिए आ रहे हैं तो अरब सागर के क्रिस्टल-क्लियर वाटर में स्कूबा डाइविंग का मजा लेना बिल्कुल न भूलें.
भारत के बेस्ट स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन में पांडिचेरी का नाम भी शामिल है. पांडिचेरी आने वाले लोगों को यहां का स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -