Madhya Pradesh Forts: एमपी के ये खूबसूरत किले को देखकर आप भी बोलेंगे वाह, एक बार जरूर बनाएं प्लान
भोपाल के नजदीक स्थित गिन्नौरगढ़ किला है जो न केवल एक ऐतिहासिक स्मारक है बल्कि एक पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवगढ़ किला राजसोद वंश के रवत द्वारकादास द्वारा बनाया गया एक और सुंदर किला है. 17वीं सदी में बनाया गया यह किले में 200 बड़े कमरे है.
ग्वालियर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित दतिया किला है. इस किले को बीर सिंह देव महल भी कहा जाता है. यहां आपको सुंदर वास्तुकला और उत्कृष्ट नक्काशियों और धनी चित्रकला मिलेगी.
ओरछा कई कारणों के लिए प्रसिद्ध है. इस स्थान का धार्मिक महत्व श्री राम के साथ संबंधित होने के कारण ही नहीं, शहर यहां मौजूद किले के लिए भी प्रसिद्ध है.
जो यहां की प्रमुख पर्यटन आकर्षण है. इसमें कई छुपे हुए पथ, घुमावदार सीढ़ियां और अद्वितीय चित्रशिल्प हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -