एक्सप्लोरर
तो इसलिए ठंड के मौसम में जन्नत जैसा खूसूरत हो जाता है शारजाह, यहां घूमने का अलग है मजा
अगर आप सर्दियों में किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो यूएई के शारजाह का प्लान बना सकते हैं. ठंड के मौसम में शारजाह की खूबसूरती चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है. जानें क्यों और कैसे.
![अगर आप सर्दियों में किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो यूएई के शारजाह का प्लान बना सकते हैं. ठंड के मौसम में शारजाह की खूबसूरती चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है. जानें क्यों और कैसे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/b34b4c105082ca8cc9cdf20e7c6dea8a1707220619304506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शारजाह में घूमने की जगहें
1/6
![गर्मी की छुट्टियों में तो अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन बात अगर घूमने के शौकीनों की हो तो वो सर्दियों और बरसातों में भी घूमना पसंद करते हैं. जी हां सर्दियों में घूमना काफी मजेदार होता है और अगर ऐसे में आप विदेश में कहीं वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको शारजाह (sharjah) घूमने की सलाह देना चाहेंगे. जी हां यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात का खूबसूरत शहर शारजाह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं होता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/2912e624fd0a9cfca3898e4b9546233a83b5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्मी की छुट्टियों में तो अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन बात अगर घूमने के शौकीनों की हो तो वो सर्दियों और बरसातों में भी घूमना पसंद करते हैं. जी हां सर्दियों में घूमना काफी मजेदार होता है और अगर ऐसे में आप विदेश में कहीं वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको शारजाह (sharjah) घूमने की सलाह देना चाहेंगे. जी हां यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात का खूबसूरत शहर शारजाह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं होता.
2/6
![दुबई जैसे चकाचौंध वाले शहर के नजदीक बसा शारजाह बेहद खूबसूरत शहर है जो सर्दियों में और खास हो जाता है. हालांकि ग्लैमर और हलचल के मामले में शारजाह दुबई की अपेक्षा काफी शांत है लेकिन यहां जाकर आप मौसम और सर्दियों के शानदार फेस्टिवल्स का मजा ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/e9f6c489a75f8de103341e4ea880d55f7dfa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई जैसे चकाचौंध वाले शहर के नजदीक बसा शारजाह बेहद खूबसूरत शहर है जो सर्दियों में और खास हो जाता है. हालांकि ग्लैमर और हलचल के मामले में शारजाह दुबई की अपेक्षा काफी शांत है लेकिन यहां जाकर आप मौसम और सर्दियों के शानदार फेस्टिवल्स का मजा ले सकते हैं.
3/6
![ठंड के मौसम में जहां यूरोपीय देशों में लोग परेशान हो जाते हैं, शारजाह में मौसम सुहावना यानी 15 से 25 डिग्री के बीच होता है. ऐसे में अगर आपको बहुत ज्यादा सर्दी परेशान करती है तो आप शारजाह में सुहाने मौसम में वेकेशन मना सकते हैं. यहां गर्मी ज्यादा पड़ती है और इसीलिए लोग इस खूबसूरत शहर को देखने के लिए सर्दियों के मौसम में ज्यादा आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/9e4a0e64e3351caf074eb7ddcebe3e6788193.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ठंड के मौसम में जहां यूरोपीय देशों में लोग परेशान हो जाते हैं, शारजाह में मौसम सुहावना यानी 15 से 25 डिग्री के बीच होता है. ऐसे में अगर आपको बहुत ज्यादा सर्दी परेशान करती है तो आप शारजाह में सुहाने मौसम में वेकेशन मना सकते हैं. यहां गर्मी ज्यादा पड़ती है और इसीलिए लोग इस खूबसूरत शहर को देखने के लिए सर्दियों के मौसम में ज्यादा आते हैं.
4/6
![सर्दियों में शारजाह के डेसर्ट की खूबसूरती बढ़ जाती है. इस दौरान रेगिस्तानी इलाकों में घूमना काफी दिलचस्प होता है. लोग यहां डेसर्ट सफारी और डेसर्ट नाइट्स का मजा लेते हैं. यहां रात में नाइट कैंपिंग के दौरान तारों का नजारा लेना, डांस और खाना पीना काफी मजेदार होता है. यहां ऊंट की सवारी भी काफी होती है और लोग जमकर इसका मजा लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/bd726b202c4e0f927ae86a5aeabead66b4fc4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्दियों में शारजाह के डेसर्ट की खूबसूरती बढ़ जाती है. इस दौरान रेगिस्तानी इलाकों में घूमना काफी दिलचस्प होता है. लोग यहां डेसर्ट सफारी और डेसर्ट नाइट्स का मजा लेते हैं. यहां रात में नाइट कैंपिंग के दौरान तारों का नजारा लेना, डांस और खाना पीना काफी मजेदार होता है. यहां ऊंट की सवारी भी काफी होती है और लोग जमकर इसका मजा लेते हैं.
5/6
![शारजाह में विंटर फेस्टिवल्स होते हैं. यहां सर्दियों में लाइट फेस्टिवल होता है जिसके तहत पूरे शहर को लाइटों और रोशनी से सजाया जाता है. पूरा शहर किसी दुल्हन की तरह चमकता है और यहां के ऐतिहासिक स्मारक और मुख्य पर्यटक स्थल रोशनी से जगमगा उठते हैं. जगह जगह पर रंग बिरंगे और मजेदार प्रोग्राम होते हैं औऱ लोग उनमें जमकर शिरकत करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/b1b7976ab4d13f79b5f8fb398fab26079924e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शारजाह में विंटर फेस्टिवल्स होते हैं. यहां सर्दियों में लाइट फेस्टिवल होता है जिसके तहत पूरे शहर को लाइटों और रोशनी से सजाया जाता है. पूरा शहर किसी दुल्हन की तरह चमकता है और यहां के ऐतिहासिक स्मारक और मुख्य पर्यटक स्थल रोशनी से जगमगा उठते हैं. जगह जगह पर रंग बिरंगे और मजेदार प्रोग्राम होते हैं औऱ लोग उनमें जमकर शिरकत करते हैं.
6/6
![अगर आप शारजाह जा रहे हैं तो आपके ग्रुप की लेडीज के लिए ये एक शानदार एक्सपीरिएंस होगा. दरअसल शारजाह में ऐसी ढेर सारी जगहें हैं जो केवल महिलाओं के लिए बनी है. यहां का लेडीज क्लब पूरी दुनिया में फेमस है. इसके लिए कोई फीस नहीं लगती और यहां जाकर महिलाएं ढेर सारे मजे कर सकती हैं. यहां महिलाओं के लिए लेडीज स्पेशल पार्क, रेस्टोरेंट्स, कैफे और लेडीज बीचेज भी हैं. इसलिए औरतें यहां खासतौर पर जमकर मजे कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/e7742d147b3bbbd1b2ebab8de1e451d1c21c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप शारजाह जा रहे हैं तो आपके ग्रुप की लेडीज के लिए ये एक शानदार एक्सपीरिएंस होगा. दरअसल शारजाह में ऐसी ढेर सारी जगहें हैं जो केवल महिलाओं के लिए बनी है. यहां का लेडीज क्लब पूरी दुनिया में फेमस है. इसके लिए कोई फीस नहीं लगती और यहां जाकर महिलाएं ढेर सारे मजे कर सकती हैं. यहां महिलाओं के लिए लेडीज स्पेशल पार्क, रेस्टोरेंट्स, कैफे और लेडीज बीचेज भी हैं. इसलिए औरतें यहां खासतौर पर जमकर मजे कर सकती हैं.
Published at : 06 Feb 2024 05:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion