Summer Holidays 2022: छुट्टियों का मजा दोगुना करने के लिए इन 10 खूबसूरत बीच पर मनाएं समर हॉलिडे
हर एक सीजन का अपना एक अलग-अलग महत्व होता है. ठंड में जहां हमें गर्म-गर्म चीजें खाने और ओढ़ने का मन करता है. वहीं, गर्मियों में ठंडी-ठंडी चीजें खाने और ताजी हवाओं में घूमने का मन करता है. इसके साथ ही इस सीजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें बच्चों के स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां हो जाती हैं. ऐसे में कई पेरेट्ंस चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को कहीं छुट्टियां बिताने ले जाएं. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो उन्हें इस गर्मी की छुट्टी में बीचेज ले जाएं. भारत में कई ऐसे बीचेज हैं, जहां आप गर्मियों में खुली और ताजी हवाओं का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं उन बीचेज के बारे में. (फोटो- Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंडमान निकोबार आइसलैंड में स्थित कालापत्थर बीच भारत के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक है. यह स्थान घने जंगलों और बीच का संगम है, जहां पर छुट्टियां मानना आपके लिए काफी अलग अनुभव हो सकता है. (फोटो- Travelfy)
कर्नाटक में स्थित मारवांथे बीच काफी खूबसूरत बीच में से एक है. इस बीच को देखना आपके लिए काफी दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यहां आपको अरब सागर और सौपर्णिका नदी का मिलन देखने को मिल सकता है. यह बीच राष्ट्रीय राजमार्ग और नदी से घिरा हुआ है, जो देखने में काफी आकर्षक लग सकता है. (फोटो- Travelfy)
तमिलनाडु में स्थित धनुषकोडी बीच काफी खूबसूरत बीच माना जाता है. इस बीच की कुछ धार्मिक मान्यताएं भी हैं. (फोटो- Travelfy)
केरल में स्थित पापनासम बीच काफी प्रसिद्ध बीच में से एक है. यह बीच प्राकृतिक झरनों के साथ बड़ी चट्टानों के बीच स्थित है, जिससे इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है. (फोटो- Travelfy)
पुदुचेरी में स्थित रोक बीच काफी खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. यह गर्मियों में होलिडे मनाने का परफेक्ट प्लेस है. अगर आप अपने बच्चों को बीच पर ले जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट च्वॉइस हो सकती है. (फोटो- Travelfy)
ओडिशा में स्थित गोल्डन बीच भारत के टॉप बीचेज में से एक है. हॉलिडे मनाने के लिए आप यहां अपने बच्चों के साथ जा सकते हैं. साथ ही यह एक धार्मिक स्थल भी माना जाता है. (फोटो- OdishaBytes)
सेंट मैरी आइलैंड बीच कर्नाटक में स्थित है. यह नारियल आइसलैंड के रूप में प्रसिद्ध काफी ज्यादा प्रसिद्ध और लोकप्रिय है. यह स्थान मालपे के तट पर अरब सागर में चार छोटे आइसलैंड का समूह है. (फोटो- Travel.earth)
अगर आप बीच के पास ड्राइव करने का अनुभव लेना चाहते हैं, तो केरल में स्थित मुषप्पिलंगाड़ बीच जाएं. यहां पर बच्चों के साथ घूमना आपको काफी अलग अनुभव दे सकता है. (फोटो- Facebook)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -