एक्सप्लोरर
Travelling Tips: मार्च में फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने की है प्लानिंग, तो इन जगहों की खूबसूरती बाहें फैलाए कर रही है आपका इंतज़ार
Places To Visit : ट्रैवलिंग के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस वक्त सर्दियां खत्म हो रही होती हैं और गर्मियों की दस्तक होती है. ऐसे में आप इन ब्यूटीफुल प्लेसिस को विजिट कर सकते हैं.
![Places To Visit : ट्रैवलिंग के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस वक्त सर्दियां खत्म हो रही होती हैं और गर्मियों की दस्तक होती है. ऐसे में आप इन ब्यूटीफुल प्लेसिस को विजिट कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/97cd9b56247b5958cb7c95adbf6ec4e91676992164744506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मार्च में घूमने की है प्लानिंग तो इन प्लेसिस को करें एक्सप्लोर
1/6
![गुलमर्ग : गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. गर्मियों में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. मार्च के महीने में यहां का तापमान मीडियम ही होता है. अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको गुलमर्ग एक बार जरूर जाना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/9e044ea0ed5817381b189680f392bafec85dd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलमर्ग : गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. गर्मियों में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. मार्च के महीने में यहां का तापमान मीडियम ही होता है. अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको गुलमर्ग एक बार जरूर जाना चाहिए.
2/6
![शिलोंग: शिलांग नॉर्थ ईस्ट की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहां हर किसी को एक न एक बार ट्रैवल जरूर करना चाहिए. नॉर्थ तो आपने अपने परिवार के साथ कई बार घूमा होगा , इस बार अपनी फैमिली के साथ इस नई जगह को ट्राई करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/d970a8b3408dc73f511efcf4f7ebe4690bb85.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिलोंग: शिलांग नॉर्थ ईस्ट की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहां हर किसी को एक न एक बार ट्रैवल जरूर करना चाहिए. नॉर्थ तो आपने अपने परिवार के साथ कई बार घूमा होगा , इस बार अपनी फैमिली के साथ इस नई जगह को ट्राई करें.
3/6
![कौसानी: मार्च में हसीन वादियों के अद्भुत दृश्य को देखना चाहते हैं तो फैमिली सहित हिमाचल प्रदेश के कौसानी चले जाएं. यहां से आप नैनीताल भी आसानी से जा सकते है. मार्च के महीने में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. आपको एक बार अपनी फैमिली के साथ इस डेस्टिनेशन पर ट्रैवल करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/1a338e394c19e9a15ad6a12bcc63511088d65.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौसानी: मार्च में हसीन वादियों के अद्भुत दृश्य को देखना चाहते हैं तो फैमिली सहित हिमाचल प्रदेश के कौसानी चले जाएं. यहां से आप नैनीताल भी आसानी से जा सकते है. मार्च के महीने में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. आपको एक बार अपनी फैमिली के साथ इस डेस्टिनेशन पर ट्रैवल करना चाहिए.
4/6
![ऊटी: भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक ऊटी हैं. साउथ इंडिया का यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट,.कपल्स, फैमिलीज और सोलो ट्रैवलर्स को अपनी और खींचता है. यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक का होता हैं. ऊटी में आपको कई हरी-भरी घाटी, आकर्षक झीलें, चाय के बागान और मसालों के बागान देखने को मिल जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/2a48ec92dfaa0917cb89a2a7c5dacf66e4fc9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऊटी: भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक ऊटी हैं. साउथ इंडिया का यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट,.कपल्स, फैमिलीज और सोलो ट्रैवलर्स को अपनी और खींचता है. यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक का होता हैं. ऊटी में आपको कई हरी-भरी घाटी, आकर्षक झीलें, चाय के बागान और मसालों के बागान देखने को मिल जाएंगे.
5/6
![अमृतसर: अमृतसर पंजाब का एक फेमस शहर और विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का घर भी है. यह शहर पर्यटकों के साथ-साथ बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स का भी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. फैमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/b5ccdfe9b02a39c6e91bff8e677d0bb4959b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमृतसर: अमृतसर पंजाब का एक फेमस शहर और विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का घर भी है. यह शहर पर्यटकों के साथ-साथ बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स का भी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. फैमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है.
6/6
![मुन्नार: वेस्टर्न घाटों में बसा मुन्नार अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं. कभी ब्रिटिशर्स का एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन होने वाला मुन्नार आज इंडिया का प्राइम टूरिस्ट स्पॉट हैं. मार्च के महीने में यहां का मौसम ठंडा और सुहाना हो जाता है. इसलिए अगर आप मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप मुन्नार जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/44e23d328b911e01c95f8863aadf1fb79c88c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुन्नार: वेस्टर्न घाटों में बसा मुन्नार अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं. कभी ब्रिटिशर्स का एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन होने वाला मुन्नार आज इंडिया का प्राइम टूरिस्ट स्पॉट हैं. मार्च के महीने में यहां का मौसम ठंडा और सुहाना हो जाता है. इसलिए अगर आप मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप मुन्नार जा सकते हैं.
Published at : 21 Feb 2023 08:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)