एक्सप्लोरर
बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में दिल्ली घूमाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर जाएं इन जगहों पर
आज हम आपको दिल्ली की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बच्चों के साथ जा सकते हैं और उनकी छुट्टियों को खास बना सकते हैं. आइए जानते हैं..
![आज हम आपको दिल्ली की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बच्चों के साथ जा सकते हैं और उनकी छुट्टियों को खास बना सकते हैं. आइए जानते हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/7e013f8998aa54812df9c475434c47ab1717562643767247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्मियों की छुट्टियां आते ही बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलकने लगती है. यह समय होता है जब बच्चे अपनी पढ़ाई से ब्रेक लेकर मस्ती और घुमाई के मजे ले सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को दिल्ली घुमाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
1/5
![अप्पू घर : अप्पू घर बच्चों का ड्रीम लैंड है. यह एक अम्यूजमेंट पार्क है जहां बच्चे तरह-तरह के राइड्स और गेम्स का मजा ले सकते हैं. यहां पर बच्चों के लिए वाटर पार्क भी है, जहां वे पानी में खूब मस्ती कर सकते हैं. गर्मियों में यह एक परफेक्ट जगह है बच्चों को खुश करने के लिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/3df566cac06ec81e3fd4b114d70814ec9b58f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अप्पू घर : अप्पू घर बच्चों का ड्रीम लैंड है. यह एक अम्यूजमेंट पार्क है जहां बच्चे तरह-तरह के राइड्स और गेम्स का मजा ले सकते हैं. यहां पर बच्चों के लिए वाटर पार्क भी है, जहां वे पानी में खूब मस्ती कर सकते हैं. गर्मियों में यह एक परफेक्ट जगह है बच्चों को खुश करने के लिए.
2/5
![नेहरू प्लेनेटेरियम : अगर आपके बच्चे अंतरिक्ष और ग्रह-नक्षत्रों में रुचि रखते हैं, तो नेहरू प्लेनेटेरियम जरूर जाएं. यहां पर बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी. प्लेनेटेरियम में होने वाले शो बच्चों को ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानने का मौका देते हैं. यह एक ज्ञान और मनोरंजक अनुभव होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/0e48333ef399b99b19d420371d171c92ba9fc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहरू प्लेनेटेरियम : अगर आपके बच्चे अंतरिक्ष और ग्रह-नक्षत्रों में रुचि रखते हैं, तो नेहरू प्लेनेटेरियम जरूर जाएं. यहां पर बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी. प्लेनेटेरियम में होने वाले शो बच्चों को ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानने का मौका देते हैं. यह एक ज्ञान और मनोरंजक अनुभव होगा.
3/5
![नेशनल जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) : दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क, जिसे चिड़ियाघर भी कहते हैं, बच्चों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां पर आपको कई तरह के जानवरों को देखने का मौका मिलता है. बच्चे यहां पर शेर, हाथी, जिराफ, और कई प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं. यह जगह बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि उनके ज्ञानवर्धन के लिए भी उपयोगी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/c5c2cab15f2b8b7efe09b5e51d7400970beff.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेशनल जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) : दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क, जिसे चिड़ियाघर भी कहते हैं, बच्चों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां पर आपको कई तरह के जानवरों को देखने का मौका मिलता है. बच्चे यहां पर शेर, हाथी, जिराफ, और कई प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं. यह जगह बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि उनके ज्ञानवर्धन के लिए भी उपयोगी है.
4/5
![इंडिया गेट लॉन : इंडिया गेट का लॉन एक ऐसी जगह है जहां आप बच्चों के साथ पिकनिक मना सकते हैं. यहां की हरी-भरी घास और खुले वातावरण में बच्चे दौड़-भाग सकते हैं और आप आराम से बैठकर उनके साथ वक्त बिता सकते हैं. शाम के समय यहां की रौशनी और भी आकर्षक लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/32c751a076dea9dcc202feac5c948365e480d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडिया गेट लॉन : इंडिया गेट का लॉन एक ऐसी जगह है जहां आप बच्चों के साथ पिकनिक मना सकते हैं. यहां की हरी-भरी घास और खुले वातावरण में बच्चे दौड़-भाग सकते हैं और आप आराम से बैठकर उनके साथ वक्त बिता सकते हैं. शाम के समय यहां की रौशनी और भी आकर्षक लगती है.
5/5
![किडजानिया : किडजानिया एक अनोखा थीम पार्क है जहां बच्चे अलग-अलग प्रोफेशन का अनुभव कर सकते हैं. यहां बच्चे डॉक्टर, पायलट, शेफ, आदि बनकर देख सकते हैं और विभिन्न प्रोफेशनल एक्टिविटीज में भाग ले सकते हैं. यह एक बहुत ही रोचक जगह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/95b2019d7742a3fe27d5c44ea7ca88aca3002.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किडजानिया : किडजानिया एक अनोखा थीम पार्क है जहां बच्चे अलग-अलग प्रोफेशन का अनुभव कर सकते हैं. यहां बच्चे डॉक्टर, पायलट, शेफ, आदि बनकर देख सकते हैं और विभिन्न प्रोफेशनल एक्टिविटीज में भाग ले सकते हैं. यह एक बहुत ही रोचक जगह है.
Published at : 05 Jun 2024 10:32 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)