Dangerous Roads of India: चलिए आपको दिखाते हैं वो सड़कें जहां ड्राइव करने में कांप जाती है अच्छे-अच्छों की रूह
मुन्नार रोड़: केरल का यह रोड अपने टेढ़े मेढ़े रास्तों के लिए जाना जाता है. यहां पर एक तो टेढ़ी मेढ़ी सड़कों के साथ ढलान भी है जिस कारण ये सड़क हर ड्राइवर के लिए और खतरनाक हो जाती है. यहां पर आपको अपनी ड्राइविंग पर तो ध्यान देना होता है लेकिन साथ ही आपको बाकि गाड़ियों पर भी बराबर ध्यान देना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाथूला की सड़के: नाथूला सिक्किम का जाना माना जगह है. यह आर्मी पास तो पूरे भारत में प्रसिद्द है. नाथूला जितना सुंदर है , यहां की सड़कें उतनी ही खतरनाक है. 14200 मीटर की ऊंचाई पर यह सड़क मौजूद है जो अपने टेढ़े मेढ़े रास्ते के कारण हर ड्राइवर के पसीने छुड़ा देती है. यहां पर कोई आम ड्राईवर तो गाड़ी चला ही नहीं सकता.
लेह मनाली हाईवे: यह हाईवे ज्यादातर समय बर्फ से ही ढका रहता है जिसके कारण यहां पर ड्राइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है. पहाड़ों के बीच स्थित इस हाईवे का व्यू जितना सुंदर है , इस पर ड्राइविंग करना उतना ही कठिन हैं.
किन्नौर रोड : हिमाचल की सड़के पहाड़ों को काटकर बनाई गई हैं जिस कारण ये काफी संकरी है और चट्टानों से घिरी हुई है. यहां पर बड़ी ध्यान से ड्राइविंग करना पड़ता है. छोटी सी गलती और आपको अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है. यह रास्ता अपने खतरनाक मोड़ो के लिए जाना जाता है.
जोजिला : हिमालय की पहाड़ियों में 11500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह सड़क एक अलग ही तरह का रोमांच देती है. लेह से श्रीनगर जाते समय इस सड़क से गुजरना होता है. अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो एक बार इस सड़क पर ड्राइविंग जरूर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -