हर मौसम में खूबसूरत लगता है तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन, एक बार जरूर घूमें यहां
ऊटी हिल- ऊटी हिल स्टेशन एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो तमिलनाडु में स्थित है. यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. ऊटी की सड़कों पर चलते हुए आपको हरी-भरी पहाड़ियां और घने जंगल नजर आएंगे. गर्मियों में यहां की ठंडी हवाएं आपको ताजगी देंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटागिरी हिल स्टेशन - कोटागिरी तमिलनाडु का एक और लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो नीलगिरि जिले में स्थित है. यह स्थान अपनी हरियाली भरी वादियों और शांत झीलों के लिए प्रसिद्ध है.
कोडाइकनाल- कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.यहां कर्कटिक फॉल और सिल्वर कैस्केड जैसे खूबसूरत झरने भी हैं.
कुन्नूर हिल स्टेशन - कुन्नूर की सुंदरता देखते ही बनती है. चारों ओर हरियाली भरे पहाड़, झीलें एवं झरने, जंगल में घूमते जंगली जानवर आदि. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों एवं एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास है.
यरकौड हिल स्टेशन- यरकौड तमिलनाडु का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो सेलम जिले में स्थित है. यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -