उत्तराखंड की ये 6 हिल स्टेशन दिलाएगी आपको जन्नत का एहसास, एक बार जरूर जाएं
चंबा उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन है. यहां के कुदरत के नजारे आपके मन को शांति देंगे. ये उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है यहां की शांत बाद यही प्रेरकों को आकर्षित करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रकृति से प्यार है तो आपको उत्तराखंड की फूलों की घाटी जरूर घूमने आना चाहिए. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. फूलों की घाटी में लगभग 500 प्रजाति के फूल हैं, जो आपको यहां पर स्वर्ग का आनंद दिलाएंगे.
उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच बसा टिहरी गढ़वाल बहुत ही सुंदर है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. यहां आपको धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे. जैसे सुरकंडा देवी मंदिर, नाग टिब्बा. यहां की मनमोहक वादियां आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी.
उत्तराखंड के सबसे आकर्षक और खूबसूरत पर्यटक हिल स्टेशनों में से एक है नैनीताल. यहां की खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन होगी.यहां पे आप काफी कुछ एडवेंचरस कर सकते हैं.
चकराता अपने जंगल, ट्रैक गुफाओं और प्राचीन मंदिरों के लिए पर्यटकों के बीच बहुत ही मशहूर है.यहां के प्राकृतिक झरने टाइगर वाटरफॉल लोगों को खूब आकर्षित करते हैं. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग में रुचि रखने वालों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है.
उत्तराखंड में एक और मशहूर पर्यटक स्थल है जिसका नाम है औली. बर्फ की चादर ओढ़े औली अपने आप में खूबसूरती की गवाही देती है. स्केटिंग करने वालों के लिए यह बेहतरीन जगह है. यहां की वादियां, ट्रैक करने के लिए बनाए गए रास्ते आप का मन मोह लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -