मौका मिले तो बनारस की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाइए, जिंदगी में होगा नएपन का एहसास
बनारस घूमने आए और इस जगह ना आए तो आप बहुत ही अनलकी साबित हो सकते हैं धमेख स्तूप को आपको जरूर देखना चाहिए, यहां आपको गौतम बुद्ध से जुड़ी निशानियां देखने को मिलेगी. इस स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने 1500 ईसवी में करवाया था.वाकई ये घूमने के लिहाज से अच्छी जगह है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामनगर फोर्ट बनारस में घूमने के लिए बेहद खास जगह है आप इस जगह पर आकर भारतीय इतिहास को करीब से जान सकते हैं. यह गंगा नदी के पूर्वी तट पर तुलसी घाट के सामने स्थित है. इसका निर्माण काशी नरेश बलवंत सिंह ने कराया था.
बनारस में श्री दुर्गा मंदिर भी काफी मशहूर है. इस मंदिर का निर्माण साल 1760 में बंगाल की रानी भवानी ने कराया था, इस मंदिर में जाकर आपको माता रानी के अद्भुत दर्शन करने को मिल सकते हैं. यह काशी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.
अस्सी घाट को बनारस का दिल कहा जाता है, अस्सी घाट गंगा नदियों के संगम पर स्थित है.यहां पर पीपल के पेड़ के नीचे बड़े शिवलिंग को स्थापित किया गया है, जो बहुत प्रसिद्ध है. इस घाट का धार्मिक महत्व बहुत ही ज्यादा है. यहां आने से लोगों की आत्मा को शांति मिलती है.
भारत माता मंदिर के नाम से मशहूर इकलौता ऐसा मंदिर है जहां किसी देवी देवता की मूर्ति नहीं बल्कि अखंड भारत की मूर्ति की आराधना होती है. इस जगह आ कर आपको पूरे भारत की झलक देखने को मिलेगी यही वजह है कि विदेशों से भी लोग इसे देखने आते हैं.
बनारस घूमने जाएं तो काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर जाएं. कहा जाता है कि यहां आने वाले की आत्मा शुद्ध हो जाती है, इसकी एक झलक जीवन को ज्ञान के रास्ते पर ले जाती है, तभी तो यहां पर हर साल दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते हैं, आपको यह भी बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -