ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, तस्वीर देखते ही जानें का करेगा मन
दुनिया भर में ऐसे कई स्थान हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. इन जगहों को देखने और यहां समय बिताने के लिए दुनिया भर से सैलानी यहां आते हैं. कोरोना से छुटकारा पाने के बाद अगर आप भी ऐसे ही किसी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं, तो यहां जानें दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में... (Photo- scenicfever-@iamhamamat)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघूमने के लिए एक और खास जगह है नीदरलैंड. Giethoorn 3000 से कम लोगों की आबादी वाले वाला एक नीदरलैंड प्रांत में शहर है. यह बेहद खूबसूरत है.(Photo- scenicfever-@iamhamamat)
कैलिफोर्निया जा रहे हैं तो अपने यात्रा की शुरुआत यहां के सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स से कर सकते हैं. यह अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. समुद्र के किनारे विशाल तट पर स्थित सांता मोनिका, बिना भीड़-भाड़ वाला समुद्री तट, कॉर्निवाल आदि का लुत्फ उठा सकते हैं. खूबसूरत पहाडि़यों, मनमोहक अल्पाइन बस्तियों और नेचरल ब्यूटी के मजे लेना चाहते हैं, तो कैलिफोर्निया से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती.(Photo- scenicfever-@iamhamamat)
यह केबिन न्यूयॉर्क के केरोंकसन में कैटस्किल्स के बीचोंबीच एक निजी सड़क पर है. इसमें दो बेड और केबिन है. यह रोमांटिक ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है.(Photo- scenicfever-@iamhamamat)
एक और खूबसूरत जगह जो घूमने लायक है वो है घाना. इसे आधिकारिक तौर पर घाना गणराज्य कहा जाता है और यह अटलांटिक महासागर के साथ एक देश है. पश्चिम अफ्रीका के उपक्षेत्र में स्थित है. यहां के घर देखने लायक हैं. (Photo- scenicfever-@iamhamamat)
थेम्स के किनारे बसे इस शहर से कभी पूरी दुनिया पर हुकूमत चलाई जाती थी. दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क की राजधानी इस शहर में आपको विश्व की परछाई देखने को मिलेगी. हम लंदन की बात कर रहे हैं. पूरी दुनिया से सैलानी यहां उस विक्टोरियन युग के वैभव को देखने के लिए आते हैं, जिसके साम्राज्य में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था. लंदन में देखने लायर कई जगहें हैं. खासकर लंदन का स्ट्रीट लोगों के आकर्शण का केंद्र रहता है.(Photo- scenicfever-@iamhamamat)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -