ये हैं भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन,खूबसूरत नजारे मन को मोह लेंगे
महाबळेश्वर का शिव मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है. यह मंदिर महाबळेश्वर से 67 किलोमीटर की दूरी पर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में आपको मराठा कला-संबंधी वस्तुएँ देखने को मिलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाबळेश्वर की ऊचांई पर स्थित प्रतापगड़ किले पर लोगों का समूह भी देखा जा सकता है. मराठा साम्राज्य के समय से इस पुरातात्विक किले के लिए प्रसिद्ध है.
महाबळेश्वर का सबसे प्रसिद्ध व्यू प्वाइंट आर्थर्स सीट है, जिसे राजा का पॉइंट के रूप में भी जाना जाता है. इसके बायें तरफ सावित्री नदी बहती है और दाएं तरफ ब्रह्म आरण्य वन है.
महाबळेश्वर से दो किलोमीटर की दूरी पर एक झील भी है, जिसे वीणा झील के नाम से जाना जाता है. पर्यटक यहां बोटिंग का आनंद लेने आते हैं.
महाबळेश्वर को भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन माना जाता है. महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित महाबळेश्वर में हरियाली है. भारत के कलाकार भी इसे देखने आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -