Tourist Places in Odisha: ओडिशा में ये हैं घूमने की परफेक्ट जगहें, जल्द बनाएं प्लान नहीं होगा ज्यादा पैसा खर्च
इसके अलावा, आप नंदन कान्हा चिड़ीयाघर, जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क सन टेम्पल, लिंगराज मंदिर, हिराकुड बांध भी देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं, भीतरकानिका राष्ट्रीय उद्यान, ट्राइबल म्यूज़ियम भुवनेश्वर, भुवनेश्वर धौलीगिरि, सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान, चिल्का झील भी देख सकते हैं.
लगभग एक घंटे की यात्रा करने के बाद आप कोणार्क मंदिर जा सकते हैं. भारत के सात अद्भुतों में से एक कोणार्क सन टेम्पल कोणार्क में बना है. लोग इस मंदिर की कीलें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
भुवनेश्वर से पुरी की दूरी लगभग 62 किलोमीटर है. एक और आधी घंटे की यात्रा करके आप पुरी पहुंच सकते हैं. पुरी सुंदर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.
आप ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से यात्रा शुरू कर सकते हैं. राज्य के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल यहां हैं. यहां आप धौली पहाड़ी, उदयगिरि और खंडागिरि गुफाएँ देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -