Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Seven Wonders of the World : क्या आपने देखें हैं दुनिया के 7 अजूबे? नहीं ! तो आज यहां करिए इनका दीदार
दुनिया भर में आज जिन सात अजूबों को लोग देखने जाते हैं इन्हें चुनने की पहल 1999 में शुरू की गई. ये आवाज यानी पहल स्विट्जरलैंड से शुरू हुई और इसके लिए एक फाउंडेशन बनाया गया. इस फाउंडेशन ने एक वेबसाइट बनाई जहां विश्व के 200 धरोहरों को लिस्ट किया गया और लोगों के वोट के माध्यम से दुनिया के सात अजूबे घोषित किए गए. आज जानिए कि आखिर ये सात अजूबे कहां है और आप कैसे यहां जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताजमहल: ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित एक मकबरा है जो मुगल साम्राज्य का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. इसे शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनाया था. उन्हीं के नाम पर इसका नाम ताजमहल भी रखा गया. ताजमहल को बनाने में 15 साल से ज्यादा का समय लगा और 20,000 कारीगरों ने इसमें दिन रात मेहनत की. इसका दीदार करने के लिए आपको भारत के आगरा शहर आना होगा.
चीन की दीवार या ग्रेट वॉल ऑफ चाइना: द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को चीन के पहले शासक किन शी हुआंग ने बनवाया था. ये दीवार 21,196 किलोमीटर लंबी है जो 20 साल में बनकर तैयार हुई. इस दीवार का मकसद अपने साम्राज्य की रक्षा करना था ताकि दुश्मन अंदर न आ सके. दूसरी तरफ ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को पृथ्वी पर सबसे लंबा कब्रिस्तान भी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दीवार के निर्माण में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी. वर्ष 2009 में किए गए एक सर्वेक्षण में इस दीवार की लंबाई 8,850 किलोमीटर बताई गई जबकि राजकीय सर्वेक्षण में इस दीवार की लंबाई 21,196 किलोमीटर बताई गई थी.
माचू पिच्चू, पेरू: दक्षिण अमेरिका में एंडीज पर्वतों के बीच बसा ‘माचू पिच्चू' एक शहर है जो समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर पहाड़ी के ऊपर शहर को बनाना और यहां रहना अपने आप में एक अजूबा कहा जाता है. स्पेन के आक्रमण के पहले ये शहर सभी रूप से संपन्न था. लेकिन, आक्रमणकारी अपने साथ एक भयानक बीमारी 'चेचक' लाए और ये शहर धीरे-धीरे तबाह होता गया.
पेट्रा: दुनिया के सात अजूबों में से एक अजूबा पेट्रा शहर है जो साउथ जॉर्डन में बसा हुआ है. इसका निर्माण गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से कराया गया. इसी कारण इसे रोज सिटी के नाम से भी जाना जाता है. पेट्रा शहर का निर्माण लगभग 1200 ईसापूर्व हुआ था. यहां देखने के लिए आपको कई इमारतें और मंदिरे मिल जाएंगे.
कोलोज़ीयम, इटली: ये इटली के रोम शहर में निर्मित प्राचीन विशाल स्टेडियम है. इसका निर्माण 70वीं सदी में सम्राट वेस्पेसियन द्वारा कराया गया था. उस समय इस स्टेडियम में 50,000 से 80,000 तक दर्शक बैठकर एक साथ जंगली जानवरों और गुलामों की लड़ाइयों का खूनी खेल देखते थे. बेहद पुराना होने की वजह से भूकंप के कारण इस स्टेडियम के कुछ हिस्से टूट गए हैं. लेकिन, इस स्टेडियम की नकल कर ऐसा डिजाइन बनाना आज भी नामुमकिन है.
चिचेन इत्ज़ा मेक्सिको: चिचेन इत्ज़ा मैक्सिको का विश्व प्रसिद्ध मायन मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 600 ईसापूर्व पहले हुआ था जो 5 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. इस मंदिर के चारों दिशाओं में 90 सीढ़ियां हैं और हर एक सीडी को साल के 1 दिन का प्रतीक माना जाता है. 365वां दिन ऊपर बना चबूतरा है जिसे कुकुलकन का मंदिर कहते हैं जो बीचो बीच में बना है और इसकी लंबाई 79 फीट है.
क्राइस्ट रिडीमर: क्राइस्ट द रिडीमर स्टैचू ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में माउंट कोरकोवाडो के ऊपर स्थित ईसा मसीह की एक प्रतिमा है. ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है जिसकी ऊंचाई 130 फुट है और इसकी चौड़ाई 98 फीट है. इसे हेइटर दा सिल्वा कोस्टा द्वारा डिजाइन किया गया था. साल भर में इस मूर्ति से तीन से चार बार बिजली टकराती है. इस मूर्ति को बनाने में अधिकांश राशि दान के रूप में आई थी. दुनिया भर में ईसाई धर्म का ये एक बड़ा प्रतीक है और इसका निर्माण 1922 में कराया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -