Hotels In Jaipur: किसी महल से कम नहीं है जयपुर के ये 5 होटल, दिलाएंगे ठाठ-बाठ का एहसास
शहर के पॉश इलाके में बनी पार्क में स्थित होटल उम्मेद भवन बहुत ही बढ़िया और शानदार होटल है. यहां आने के बाद आपको राजपूताना शान और मुगलों की छाप देखने को मिलेगी. सभी कमरे शानदार इंटीरियर और सुविधाओं से युक्त हैं हालांकि यहां रहने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.यहां 1400 रुपए से लेकर 4 हजार तक में बेहतरीन सुविधा मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर घूमने गए हैं तो ठहरने के लिहाज से होटल पिंक पर्ल रिजॉर्ट एंड फन सिटी बहुत ही बढ़िया और किफायती होटल है.ये एक शानदार मल्टीकुजिन होटल हैं,यहां रुकने के लिए आपको 1 दिन के लिए 2000 से ₹3000 तक की कीमत चुकानी पड़ेगी.
बनी पार्क में स्थित कृष्णा पैलेस फैमिली के साथ स्टे करने के लिए बहुत ही शानदार और बढ़िया होटल हैं. होटल शहर के केंद्र से 1 किलोमीटर दूर है और शहर की हर जरूरी सुविधाओं तक यहां से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां पर रहने के लिए आपको 1 हजार रुपए से लेकर 3 हजार तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.
जयपुर का भव्य सामोद हवेली अपने आप में ही इतिहास को पिरोए हुए हैं. यहां आपको मुगल और राजपुताना दोनों की मिली जुली परंपरा देखने को मिलेगी. शानदार नक्काशी और पेंटिंग से सजी हवेली आप का दिल जीत लेगी.यहां रहने के लिए आपको 6 हजार से 9 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
होटल पर्ल पैलेस हेरीटेज बुटीक बहुत ही लग्जरी होटल है. ये होटल आपको 1 हजार से लेकर 5 हजार तक में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाता है. यहां आपको भारत के महान राजपूत राजकुमारों की जीवन शैली देखने को मिलेगी.जयपुर घूमने का मजा लेना है तो आपको इस होटल में जरूर रुकना चाहिए क्योंकि आपको इस होटल से ही जयपुर घूमने का अनूठा अनुभव मिल जायेगा.यहां की मेमहमाननवाजी दुनिया भर में मशहूर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -