Benefits of Business Class: प्लेन के बिजनेस क्लास में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, क्या आप घूमना चाहेंगे?
बहुत से लोग हवाई यात्रा के लिए बिजनेस क्लास में टिकट बुक करते हैं, लेकिन बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नहीं जानते. शायद आप भी बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं से वाकिफ नहीं हैं? अगर आप भी बिजनेस क्लास में सफर कर रहे हैं तो आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि यह बिजनेस क्लास क्या है. हवाई यात्रा में 3 तरह की सीटें यानी क्लास होती हैं. इन्हें इकोनॉमी क्लास, फ्लाइट क्लास और बिजनेस क्लास की सीटें कहते हैं. अब जानिए कि बिजनेस क्लास अन्य क्लास की सीटों से कैसे अलग है?
कहा जाता है कि भारतीय लोग बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में यात्रा करना पसंद करते हैं, भारत में ज्यादातर लोग मध्यम वर्गीय परिवारों से आते हैं. दरअसल, बिजनेस क्लास का किराया इकोनॉमी क्लास से ज्यादा होता है. इकोनॉमी क्लास में वे सभी सुविधाएं नहीं हैं... जो बिजनेस क्लास में उपलब्ध हैं.
बिजनेस क्लास की सुविधाओं में एक सुविधा ये है कि यात्रियों को सीट के सामने वीडियो देखने के लिए एक स्क्रीन प्रदान की जाती है. यात्रियों को समय-समय पर हेडफोन, मैगजीन, तकिए और खाना भी मिलता है.
बिजनेस क्लास में सफर करने वाले लोगों के साथ स्टाफ मेंबर्स होते हैं जो समय-समय पर पानी, खाना आदि के लिए यात्रियों से पूछते रहते हैं. यात्रा के अंत में फ्लाइट से सबसे पहले उन्हें उतारा जाता है. इन्हें कस्टम लाइन में भी तरजीह दी जाती है.
अब तक आप जान गए होंगे कि इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास में बहुत अंतर होता है. आपको हम यह भी बता दें कि ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ-साथ बिजनेसमैन, राजनेता और अन्य सेलेब्रिटी बिजनेस क्लास में कुछ ज्यादा ही सफर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -