एक्सप्लोरर
नए साल पर पार्टनर के साथ रोमांटिक रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान तो ये जगह हैं सबसे बेस्ट
नए साल पर पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी वक्त गुजारने के लिए ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारत के कुछ हसीन रोड़ ट्रिप के बारे में बता रहे हैं जहां जाना आप दोनों के लिए यादगार बन जाएगा.
![नए साल पर पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी वक्त गुजारने के लिए ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारत के कुछ हसीन रोड़ ट्रिप के बारे में बता रहे हैं जहां जाना आप दोनों के लिए यादगार बन जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/a540b4a91b6044ff787e3a30a159f77b1671182825494603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोमांटिक रोड ट्रिप
1/6
![एडवेंचरस कपल के लिए मनाली से लेह का रोड ट्रिप एकदम परफेक्ट है. 470 किलोमीटर लंबी और थ्रिलिंग ट्विस्ट से भरी यह रोड ट्रिप जिंदगी भर आपको याद रहेगी.बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़, हसीन घाटियों से आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/9a6809cb12f8b8aad7bbea40c5cdc9c03f8a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एडवेंचरस कपल के लिए मनाली से लेह का रोड ट्रिप एकदम परफेक्ट है. 470 किलोमीटर लंबी और थ्रिलिंग ट्विस्ट से भरी यह रोड ट्रिप जिंदगी भर आपको याद रहेगी.बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़, हसीन घाटियों से आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा.
2/6
![बेंगलुरु से कुर्ग का रोड ट्रिप बहुत ही रोमांटिक अनुभव दे सकता है. इस रास्ते में खूब सारे कॉफी प्लांटेशन मिलते हैं, जिसे एक्सप्लोर करना अपने आप में एक बढ़िया अनुभव होगा. हरियाली और सुंदर वादियों से भरा यह रास्ता आपको एक हसीन और यादगार रोडट्रिप के रूप में हमेशा जेहन में रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/d1995cf53a1433d566be1e7b97e8c46223af4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेंगलुरु से कुर्ग का रोड ट्रिप बहुत ही रोमांटिक अनुभव दे सकता है. इस रास्ते में खूब सारे कॉफी प्लांटेशन मिलते हैं, जिसे एक्सप्लोर करना अपने आप में एक बढ़िया अनुभव होगा. हरियाली और सुंदर वादियों से भरा यह रास्ता आपको एक हसीन और यादगार रोडट्रिप के रूप में हमेशा जेहन में रहेगा.
3/6
![पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर प्राकृतिक खूबसूरती इंजॉय करना है तो आपको मुंबई से माउंट आबू रोड ट्रिप चुनना चाहिए,साढ़े 13 घंटे लंबा रोड ट्रिप जो 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है. हरे-भरे जंगलों सुरंगों और माउंट आबू की घुमावर पहाड़ियों से घिरा हुआ है यह आपको एक अलग तरह का अनुभव देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/2bd1eb7312922ebd1afd4e88b6545e84c55bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर प्राकृतिक खूबसूरती इंजॉय करना है तो आपको मुंबई से माउंट आबू रोड ट्रिप चुनना चाहिए,साढ़े 13 घंटे लंबा रोड ट्रिप जो 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है. हरे-भरे जंगलों सुरंगों और माउंट आबू की घुमावर पहाड़ियों से घिरा हुआ है यह आपको एक अलग तरह का अनुभव देगा.
4/6
![पार्टनर के साथ जाना है तो आपको देहरादून से नैनीताल रोड ट्रिप करना चाहिए, यह खूबसूरत रास्ता 7 घंटों का है. वाकई में आपको इस रोड ट्रिप में थ्रिलिंग का अनुभव होगा. इस रास्ते से जवाब गुजरेंगे तो खूबसूरत वादियां आपके ट्रिप को यादगार बना देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/a4f5c36a51d764f3883983c3bce1a97bbf69a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टनर के साथ जाना है तो आपको देहरादून से नैनीताल रोड ट्रिप करना चाहिए, यह खूबसूरत रास्ता 7 घंटों का है. वाकई में आपको इस रोड ट्रिप में थ्रिलिंग का अनुभव होगा. इस रास्ते से जवाब गुजरेंगे तो खूबसूरत वादियां आपके ट्रिप को यादगार बना देगी.
5/6
![पार्टनर के साथ दार्जिलिंग से पेलिंग रोड ट्रिप अपने आप में ही रोमांचक अनुभव होगा. उबड़ खाबड़ चट्टानों से भरा रोड, स्टीप टर्न और मोड़ गॉर्जियस वैली और शानदार माउंट कंचनजंगा की शानदार दृश्य दिखाई देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/a12b355a0f466c10f8cf8844cbe138b08ada0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टनर के साथ दार्जिलिंग से पेलिंग रोड ट्रिप अपने आप में ही रोमांचक अनुभव होगा. उबड़ खाबड़ चट्टानों से भरा रोड, स्टीप टर्न और मोड़ गॉर्जियस वैली और शानदार माउंट कंचनजंगा की शानदार दृश्य दिखाई देंगे.
6/6
![अगर आप शॉर्ट रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो मुंबई से पुणे वाला रास्ता बेस्ट है. इसकी खूबसूरती जितनी भी बयान की जाए कम है रास्ते से गुजरने पर एक से बढ़कर एक हसीन पेड़ पौधे से आपको बिल्कुल फिल्मी फीला आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/9e9dd89d495680db40babe2ab6b84ba8ed7e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप शॉर्ट रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो मुंबई से पुणे वाला रास्ता बेस्ट है. इसकी खूबसूरती जितनी भी बयान की जाए कम है रास्ते से गुजरने पर एक से बढ़कर एक हसीन पेड़ पौधे से आपको बिल्कुल फिल्मी फीला आएगा.
Published at : 16 Dec 2022 03:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion