उत्तराखंड की ये जगहें फेमस नहीं, लेकिन किसी जन्नत से कम नहीं, इन वादियों में खो जाएंगे आप
चोपता : चोपता को 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यहां के घने जंगल, हरे-भरे मैदान और बर्फ से ढकी चोटियां इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. यह जगह ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी मशहूर है. चोपता से तुंगनाथ और चंद्रशिला की ट्रेकिंग एक अद्भुत अनुभव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंडल : मंडल, चमोली जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है. यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. मंडल के आस-पास कई छोटे-छोटे झरने और घने जंगल हैं, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं.
हर्षिल : हर्षिल गंगा नदी के किनारे बसा एक सुंदर गांव है. यहां की सेब के बागान और बर्फ से ढकी पहाड़ियां इसे और भी खास बनाती हैं. हर्षिल से गंगोत्री धाम भी नजदीक है, जिससे यह धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
कानाताल : कानाताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो मसूरी के पास स्थित है. यहां की शांत वादियां और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. कानाताल में आप एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग और कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं.
मुनस्यारी : मुनस्यारी, उत्तराखंड का एक और छुपा हुआ रत्न है. यह जगह हिमालय की गोद में बसी है और यहां से पंचचुली की चोटियों का शानदार दृश्य देखने को मिलता है. मुनस्यारी में आप ट्रेकिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग और नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -