भारत में घूमने के लिए ये जगहें बहुत खास हैं, जहां मिलती है मन को अलग ही शांति
ऋषिकेश, उत्तराखंड : ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक सुंदर शहर है. यहां के आश्रम और योग केंद्र बहुत प्रसिद्ध हैं. लक्ष्मण झूला और राम झूला यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. गंगा आरती में शामिल होकर मन को शांति मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधर्मशाला, हिमाचल प्रदेश : धर्मशाला हिमालय की गोद में बसा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की ठंडी हवा और हरे-भरे पहाड़ मन को सुकून देते हैं. मैक्लॉडगंज में दलाई लामा का मंदिर और तिब्बती संस्कृति के दर्शन होते हैं. त्रिउंड ट्रेक और भागसूनाग झरना यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
औली, उत्तराखंड : औली एक प्रसिद्ध स्कीइंग जगह हैं जो अपने बर्फीले पहाड़ों और सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां का ठंडा मौसम और शांत वातावरण मन को बहुत सुकून देता है. नंदा देवी और त्रिशूल पर्वत की चोटियां यहां से साफ नजर आती हैं.
पुष्कर, राजस्थान : पुष्कर एक छोटा सा धार्मिक शहर है, जो अपनी ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर झील के लिए जाना जाता है. यहां का माहौल बहुत शांत और सुकून भरा होता है. कार्तिक महीने में यहां लगने वाला पुष्कर मेला भी काफी प्रसिद्ध है.
वायनाड, केरल : वायनाड केरल का एक हरा-भरा और शांत एरिया है. यहां के चाय के बागान, झरने और वन्यजीव अभयारण्य मन को सुकून देते हैं. एडक्कल गुफाएं और वायनाड झील यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -