Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travelling Accessories: आपके सफर को आसान बना देंगे यह ट्रैवलिंग गैजेट्स, घर से निकलते वक्त इन चीजों को साथ रखना ना भूलें
ट्रैवल पिलो: ट्रैवल पिलो एक लंबी यात्रा में आपकी गर्दन और सिर के लिए आराम देता है. आप इसका इस्तेमाल फ्लाइट्स और कर की लंबी यात्राओं में कर सकते हैं. आज कल तो ये बहुत ट्रेंडिग में भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाटरप्रूफ बैकपैक: वाटरप्रूफ बैकपैक बाहरी एक्टिविटीज और बीच ट्रिप के लिए एकदम सही है. यह आपके सामान को सूखा और सुरक्षित रखता है. ज्यादातर ट्रैवलर्स इसी बैग का ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल करते हैं.
नॉइस कैंसेलेशन हेडफोन: लंबी फ्लाइट के सफर और शोर शराबे बाली जगह के लिए नॉइस कैंसेलेशन हेडफोन्स बहुत अच्छा ऑप्शन है. ये बाहरी शोर को आपके लिए कम करने में मदद करते हैं और बहुत ही शांति वाला एक्सपीरियंस देते हैं.
यूनिवर्सल वाटरप्रूफ फोन केस : वाटरप्रूफ फोन केस बीच ट्रिप या वॉटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन एक्सेसरी है, क्योंकि यह आपके फोन को सूखा और सुरक्षित रखता है. अब कभी भी पानी के पास जाएं तो वाटरफ्रूफ फोन केस लेना न भूलें.
पोर्टेबल चार्जर : लंबी ट्रिप पर जाने से पहले अपने बैग पैक में एक पोर्टेबल चार्जर जरूर रख लें. कई बार ऐसी सिचुशन्स बन जाती है जिसमें मोबाइल पूरा डिसचॉर्ज हो जाता है और आपके पास चॉर्जिंग का कोई ऑप्शन नहीं रहता है. ऐसे में पोर्टेबल चार्जर आपकी बड़ी मदद करता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -