एक्सप्लोरर
दक्षिण भारत के वो 5 जगह जो दिलाएंगे आपको जन्नत का एहसास, कम बजट में भी घूम सकते हैं आप
दक्षिण भारत पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आता है, क्यों कि भारक का ये हिस्सा खूबसबरती की मिसाल है. यहां कुछ ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां आने के बाद आप बर्फ से ढगी पहाड़ियों को भूल जाएंगे

दक्षिण भारत में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल
1/5

दक्षिण भारत का एलेप्पी वेनिस इस के रूप में जाना जाता है. यहां के सुंदर नजारे आपका मनमोहन लेंगे. कंफर्टेबल और कोजी हाउस के साथ सुंदर बैकवॉटर को यहां पर एक्सप्लोर किया जा सकता है.
2/5

मदुरै आते हैं तो यहां आपको सदियों पुराने मंदिरों धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा. यहां का मौसम, यहां की वादियां लोगों को खूब आकर्षित करती है. चौथी शहर के मंदिरों के शहर मदुरई में दूर-दूर से तीर्थयात्री आते हैं. मदुरै में रहने के लिए आपको एक दिन का खर्चा 3500 आ सकता है.
3/5

हिस्ट्री और विरासत को एक्सप्लोरर करना पसंद करते हैं तो कर्नाटक में हम पी बहुत ही बेहतरीन जगह है यहां के प्रमुख आकर्षणों में विरुपाक्ष मंदिर, विठला मंदिर, नंदी की मूर्ति और हम्पी बाजार शामिल है. यहां 1 दिन में एक्सप्लोर करने के लिए ₹800 से लेकर 1500 रुपए प्रति दिन का खर्चा आता है.
4/5

दक्षिण भारत की ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अगर आप बीच का सही मजा उठाना चाहते हैं तो गोकर्ण आप के लिए सबसे बेहतर जगह हैं .यहां आने के लिए आप ट्रेन फ्लाइट और बाई रोड भी आ सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि यहां एक्सप्लोर करने के लिए दिन में ₹800 से लेकर ₹15000 तक का खर्च आता है.
5/5

खूबसूरत वादियों के बीच झील और वाटरफॉल देखना है, तो ऊटी सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है टीमें रहने पर होटल के लिए आपको ₹3000 प्रति रात कीमत चुकानी होगी.
Published at : 28 Nov 2022 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion