दक्षिण भारत के वो 5 जगह जो दिलाएंगे आपको जन्नत का एहसास, कम बजट में भी घूम सकते हैं आप
दक्षिण भारत का एलेप्पी वेनिस इस के रूप में जाना जाता है. यहां के सुंदर नजारे आपका मनमोहन लेंगे. कंफर्टेबल और कोजी हाउस के साथ सुंदर बैकवॉटर को यहां पर एक्सप्लोर किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमदुरै आते हैं तो यहां आपको सदियों पुराने मंदिरों धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा. यहां का मौसम, यहां की वादियां लोगों को खूब आकर्षित करती है. चौथी शहर के मंदिरों के शहर मदुरई में दूर-दूर से तीर्थयात्री आते हैं. मदुरै में रहने के लिए आपको एक दिन का खर्चा 3500 आ सकता है.
हिस्ट्री और विरासत को एक्सप्लोरर करना पसंद करते हैं तो कर्नाटक में हम पी बहुत ही बेहतरीन जगह है यहां के प्रमुख आकर्षणों में विरुपाक्ष मंदिर, विठला मंदिर, नंदी की मूर्ति और हम्पी बाजार शामिल है. यहां 1 दिन में एक्सप्लोर करने के लिए ₹800 से लेकर 1500 रुपए प्रति दिन का खर्चा आता है.
दक्षिण भारत की ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अगर आप बीच का सही मजा उठाना चाहते हैं तो गोकर्ण आप के लिए सबसे बेहतर जगह हैं .यहां आने के लिए आप ट्रेन फ्लाइट और बाई रोड भी आ सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि यहां एक्सप्लोर करने के लिए दिन में ₹800 से लेकर ₹15000 तक का खर्च आता है.
खूबसूरत वादियों के बीच झील और वाटरफॉल देखना है, तो ऊटी सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है टीमें रहने पर होटल के लिए आपको ₹3000 प्रति रात कीमत चुकानी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -