एक्सप्लोरर
Travel Tips: न्यू ईयर पार्टी के लिए तलाश है किसी बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन की, चुनें ये बेस्ट जगहें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/cacdcfb46590ed8191afe8c6fa124970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/5
![New Year 2022 Destination: साल 2021 खत्म होने वाला है और साल 2022 (New Year 2022) आने वाला है. बात करें इस साल की तो यह साल अच्छी बुरी यादों का मिश्रण रहा है. साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई जब हमारे देश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इसके बाद अप्रैल और मई के महीना आते-आते कोरोना की दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. लेकिन, साल के अंत तक कोरोना के संक्रमण में भी कमी आई और वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली. ऐसे में साल को अच्छे नोट पर खत्म करने के लिए आप पार्टी (New Year Party) करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश के कुछ बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन (Party Destinations for New Year) के बारे में बताने वाले है. यहां आप पुराने साल को अलविदा और नए साल का वेलकम (New Year 2022 Welcome) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन प्लेसेज के बारे में. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/c387e8b7a4d6bffdce45ada308b0e66e0f7b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
New Year 2022 Destination: साल 2021 खत्म होने वाला है और साल 2022 (New Year 2022) आने वाला है. बात करें इस साल की तो यह साल अच्छी बुरी यादों का मिश्रण रहा है. साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई जब हमारे देश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इसके बाद अप्रैल और मई के महीना आते-आते कोरोना की दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. लेकिन, साल के अंत तक कोरोना के संक्रमण में भी कमी आई और वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली. ऐसे में साल को अच्छे नोट पर खत्म करने के लिए आप पार्टी (New Year Party) करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश के कुछ बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन (Party Destinations for New Year) के बारे में बताने वाले है. यहां आप पुराने साल को अलविदा और नए साल का वेलकम (New Year 2022 Welcome) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन प्लेसेज के बारे में. (PC: Freepik)
2/5
![गोवा- गोवा को देश की पार्टी राजधानी कहा जाता है. यहां आप बेहतरीन Beach पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. बहुत से लोग जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी होते है हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गोवा आते हैं. यहां कि Beach पार्टी और नाइट लाइफ के चर्चे भारत ही नहीं विदेश में भी होते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/ea85c780d7213260564bdbb9e057173e41b31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोवा- गोवा को देश की पार्टी राजधानी कहा जाता है. यहां आप बेहतरीन Beach पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. बहुत से लोग जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी होते है हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गोवा आते हैं. यहां कि Beach पार्टी और नाइट लाइफ के चर्चे भारत ही नहीं विदेश में भी होते हैं. (PC: Freepik)
3/5
![मनाली-नए साल को मनाने के लिए आप किसी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं तो मनाली आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप बर्फिली पहाड़ी में रोड ट्रिप को इंजॉय कर अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/fc47b4f52f436c489a79aae68a177240ce69c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनाली-नए साल को मनाने के लिए आप किसी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं तो मनाली आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप बर्फिली पहाड़ी में रोड ट्रिप को इंजॉय कर अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. (PC: Freepik)
4/5
![केरल-केरल का पार्टी मनाने के लिए बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. यहां प्रकृति के बेहतरीन नजारों के साथ इंजॉय करने का मजा ही कुछ और है. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/df806439bf305ad401a6d58bc6b74fb2d8244.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल-केरल का पार्टी मनाने के लिए बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. यहां प्रकृति के बेहतरीन नजारों के साथ इंजॉय करने का मजा ही कुछ और है. (PC: Freepik)
5/5
![राजस्थान-अगर आप पुराने किले और ऐतिहासिक जगहों के शौकीन हैं तो राजस्थान का जयपुर, उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह आपको महाराजा स्टाइल न्यू ईयर मनाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आप सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का भी पूरा-पूरा मजा ले सकते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/3b7abbe17e1bea169a6f5c80d73b046ed7d4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान-अगर आप पुराने किले और ऐतिहासिक जगहों के शौकीन हैं तो राजस्थान का जयपुर, उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह आपको महाराजा स्टाइल न्यू ईयर मनाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आप सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का भी पूरा-पूरा मजा ले सकते हैं. (PC: Freepik)
Published at : 14 Dec 2021 02:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)