New Year 2022 Travel Ideas: नए साल का वेलकम करने के लिए बेस्ट हैं ये वाइल्ड लाइफ लोकेशन, देखें लिस्ट
New Year 2022 Celebration Destination: नया साल शुरू (New Year) होने में अब कुछ ही बचा है. ऐसे में हर कोई नये साल को किस तरह सेलिब्रेट करें (New Year Celebration) इसकी तैयारी में ही लगा हुआ है. लेकिन, आप पहाड़ों और Beach पर नया साल सेलिब्रेट नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुछ अलग सोच सकते हैं. अगर आपको जानवरों से प्यार है तो वाइल्ड लाइफ लोकेशन आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह आपको प्रकृति और जानवरों के करीब ले जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि उन वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन के बारे में (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान-अगर आप राजस्थान के आसपास रहते हैं तो रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) घूमना आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह दुनियाभर के पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन प्लेस है. यहां आपको चीते, सांभर, चीतल, जंगली सूअर, चिंकारा, हिरण, सियार, तेंदुआ, जंगली बिल्ली आदि देखने को मिलेंगे. यहां आप जीप सफारी का भी मजा ले सकते हैं. (PC: Freepik)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड-अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो इस साल न्यू ईयर पर अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड (Jim Corbett National Park) का दौरा कर सकते हैं. यहां की ऊंची पहाड़ियां और टाइगर रिजर्व आपका मन मोह लेंगे. यहां बाघ के अलावा आपको तेंदुआ, हाथी, चीतल, हिरण जंगली सुअर, बंदर और सियार आदि जानवर भी देखने को मिलेंगे. (PC: Instagram)
गिर नेशनल पार्क, गुजरात-गिर नेशनल पार्क, गुजरात (Gir National Park) में आपको एशियाई बब्बर शेर देखने को मिलेंगे. इस मौसम में यहां घूमने में भी आपको बहुत मजा आएगा. इसके अलावा आपको तेंदुआ, जंगली सूअर, चित्तीदार हिरण, नीलगाय, चौसिंगा हिरण और चिंकारा आदि भी देखने को मिलेंगे. (PC: Freepik)
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम-यह मौसम काजीरंगा नेशनल पार्क, असम (Kaziranga National Park) घूमने के लिए बहुत बेहतरीन है. यहां आपके विश्व प्रसिद्ध गैंडे (राइनोसेरॉस) देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही असम की खूबसूरती को करीब से निहारने का मौका भी आपको मिलेगा. यहां आपको चीलें और तोते आदि की भी अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलेगी. (PC: Freepik)
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश-बता दें कि मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां आपको बारहसिंघा की प्रजातियां देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आपको बाघ और बारासिंघा भी देखने को मिलेगा. (PC: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -