तपती गर्मी से राहत पाने के लिए बना लें इस ऑफबीट प्लेस का प्लान, घूमने के लिए है परफेक्ट
कोकरनाग जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है. जहां आप अपने वीकेंड को मजेदार बना सकते हैं. कोकरनाग एक अनोखा स्थान है. यहां की शांत और प्रदूषण मुक्त वातावरण इस स्थान को और भी विशेष बनाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोकरनाग आने पर ताजगी वाले झरनों को देखने के अलावा आप फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकते हैं.
कोकरनाग का गुलाब बाग यहां का प्रमुख आकर्षण केंद्र है, जिसे आप कोई भी हाल में नहीं छोड़ सकते. हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटक यहां हर दिन आते हैं. इस बाग में कई प्रकार के गुलाब होते हैं.
कोकरनाग शहर से संबंधित कई पौराणिक कथाएं हैं. कोकरनाग फॉल्स श्रीनगर से लगभग 80 किमी दूर है. जलप्रपात के आस-पास की हरियाली और रंगीन फूल इस स्थान की सुंदरता को और भी बढ़ाते हैं. माना जाता है कि इस झरने के पानी का उपयोग कई समस्याओं के इलाज में भी फायदेमंद है.
कोकरनाग का निकटतम रेलवे स्टेशन अनंतनाग है, जो लगभग 25 किमी दूर है. स्टेशन पहुंचने के बाद आप या तो कैब किराए पर ले सकते हैं या कोकरनाग के लिए बस ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -