Photos- रिहाइश के लिए दुनिया के ये शहर जहां बसना हरेक का होता है ख्बाव, देखिए इन शहरों की झलकियां
अगर आप भी दुनिया की इन खूबसूरत और रिहाइश शहर में बसना चाहते हैं तो इस ख्वाब की कुछ झलकियां आज हम आपके सामने लाए हैं. जी हां, बहुत से लोगों का शौक है कि वह दुनिया की सबसे सुरक्षित और खूबसूरत शहर में बस सके. इनमें से एक शहर है जापान का शहर टोक्यो. टोक्यो सिर्फ जापान ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े और महंगे शहरों में शुमार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैन फ्रांसिस्को: प्रशांत महासागर के किनारे बसे इस शहर की एक झलक ही लोगों को रोमाचिंत कर देती है. इस शहर को उत्तरी कैलिफोर्नियां का गहना भी कहा जाता है. इस शहर की पहचान है गोल्डन गेट ब्रीज.
एम्सटर्डम: नीदरलैंड्स एम्सटर्डम एक खूबसूरत शहर है और रात में इसकी भव्यता लगभग दस गुना बढ़ जाती है. यह जगह आप में से उन लोगों के लिए है जो स्वभाव से मिलनसार हैं.
मैनचेस्टर: मैनचेस्टर यूके के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यह शहर सूती वस्त्र के उत्पादन के लिए जाना जाता है साथ ही यह शहर अपने कल्चर और कम्यूनिटी स्पिरिट को बनाएं रखने में भी अव्वल है.
कोपेनहेगन: डेनमार्क का शहर कोपेनहेगन सबसे खुशहाल शहरों में से एक है. यहां जीने का तरीका और ग्रीन सिटी यहां पर आए टुरिस्टों हमेशा के लिए बस जाने के लिए मजबूर कर देता है.
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे आधुनिक, विकसित और सुन्दर शहरों में एक है. अटलांटिक समुद्र के किनारे यह शहर दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अरबपतियों को संभाले हुए है. इसलिए भी इस शहर को सबसे रिहाईशी देशों में गिना जाता है.
प्राग, चेक रिपब्लिक: प्राग को गोल्डन सिटी के रूप में भी जाना जाता है. ये चार्ल्स ब्रिज और ओल्ड टाउन स्केअर सहित कई अन्य टूरिस्ट हॉटस्पोट के लिए फेमस हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -