एक्सप्लोरर
Tourist Spot in Blue City: ब्लू सिटी जोधपुर के ये हैं इंटरेस्टिंग डेस्टिनेशन, घूमने के लिए जरूर पधारें

जोधपुर ट्रैवल डेस्टिनेशन
1/6

जब आप यहां आएंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इस शहर को ब्लू सिटी क्यों कहा जाता है. हिंट देने के लिए बतादें कि यहां के सभी घर ब्लू रंग में रंगे नजर आएंगे. यही कारण है कि इसे ब्लू सिटी कहते हैं. इसे नीले शहर में कई और ऐसी जगहें हैं जहां आपको एक बार जरूर पधारना चाहिए.
2/6

मेहरानगढ़ फोर्ट : यह आपकी ट्रेवल लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए. यह सबसे बड़े भारतीय किलों में से एक है. यह किला शहर से 400 फिट की ऊंचाई पर बना हुआ है. राव जोधा ने 1459 ई. में इस किले को बनवाया था. पर इसे बनने में कई शताब्दियां लग गईं.
3/6

उम्मेद भवन: यहीं पर प्रियंका और निक जोनस की शादी हुई थी. इसका निर्माण 1929 में शुरू हुआ था और यह 1943 में पूरा हुआ. यह महल शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर बना हुआ है. इस महल में 347 कमरे हैं . यह विशाल महल दुनिया के सबसे बड़े निजी आवासों में से एक है. किसी राॅयल जगह को देखना है तो यंहा जरूर आएं.
4/6

मंडोर गार्डन: जोधपुर की स्थापना से पहले छठी शताब्दी में मंडोर मारवाड़ की राजधानी थी. यहां का मंडोर गार्डन देखते ही बनता है. यहां पर एक सरकारी संग्रसहलय, एक हीरोज का हाॅल और 33 करोड़ देवताओं का मंदिर भी है. जो देखने लायक है.
5/6

कैलाना झील: यह शहर के पश्चिम में स्थित है. यह झील मानवनिर्मित है जिसे 1872 में प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था. आप यहां पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं.
6/6

जोधा डेजर्ट रॉक पार्क: साल 2006 में राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क के गठन के पीछे का उद्देश्य किले के पास के चट्टानी क्षेत्र को पुनर्स्थापित करना था. एक बार भूमि को बहाल करने के लिए प्रारंभिक कदम उठाए जाने के बाद, प्रसिद्ध थार रेगिस्तान से 80 से अधिक देशी पौधों की प्रजातियां उगाई गईं. यह अपने आप में अजूबा माना जाता है.
Published at : 09 Jun 2022 01:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion