एक्सप्लोरर
Honeymoon Destinations : मई-जून में हो रही शादी तो यहां मनाएं हनीमून, लाइफटाइम याद रहेगा एक-एक पल
शादी के बाद हनीमून पर जाना सबसे स्पेशल मोमेंट होता है. गर्मी के मौसम में अगर आप हनीमून प्लान कर रहे हैं तो भारत में 5 जगहें सबसे बेहतीन हैं. ये डेस्टिनेशंस काफी खूबसूरत और बजट में भी हैं.
![शादी के बाद हनीमून पर जाना सबसे स्पेशल मोमेंट होता है. गर्मी के मौसम में अगर आप हनीमून प्लान कर रहे हैं तो भारत में 5 जगहें सबसे बेहतीन हैं. ये डेस्टिनेशंस काफी खूबसूरत और बजट में भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/e902cc930e92402bdfe4a3de6ce03b871683208776958506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्मी में हनीमून मनाने कहां जाएं
1/5
![लक्षद्वीप (Lakshadweep): समुद्र के किनारे हनीमून प्लान कर रहे हैं तो लक्षद्वीप से खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं. यहां के मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, बांगरम द्वीप, कावारत्ती द्वीप, कल्पेनी द्वीप और अमीनदीवी द्वीप एक्सप्लोर करना अपना आप में सबसे रोमांचक होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/a3ce56793344b82e0f411c717d6dbc21f5977.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्षद्वीप (Lakshadweep): समुद्र के किनारे हनीमून प्लान कर रहे हैं तो लक्षद्वीप से खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं. यहां के मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, बांगरम द्वीप, कावारत्ती द्वीप, कल्पेनी द्वीप और अमीनदीवी द्वीप एक्सप्लोर करना अपना आप में सबसे रोमांचक होता है.
2/5
![डलहौजी, हिमाचल प्रदेश (Dalhousie, Himachal Pradesh); हिमाचल प्रदेश का डलहौजी गर्मियों में हनीमून के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है. बर्फ से ढके देवदार के पेड़ और चाय के बागानों की सुगंध आपकी ट्रिप में जान डाल देती है. यहां आकर स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे जाना अपने आप में ही खास होता है. कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च और सेंट जॉन्स चर्च भी काफी फेसम जगहें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/5e0c93af485918092bbfce9b546b1e867fa7b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश (Dalhousie, Himachal Pradesh); हिमाचल प्रदेश का डलहौजी गर्मियों में हनीमून के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है. बर्फ से ढके देवदार के पेड़ और चाय के बागानों की सुगंध आपकी ट्रिप में जान डाल देती है. यहां आकर स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे जाना अपने आप में ही खास होता है. कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च और सेंट जॉन्स चर्च भी काफी फेसम जगहें हैं.
3/5
![औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand): हिमालयी स्की रिसॉर्ट सर्दियों में जितना खूबसूरत होता है, गर्मियों में उसकी खूबसूरती उससे भी ज्यादा बढ़ जाती है. प्रकृति की सैर, ट्रेकिंग, कैंपिंग करने के लिए यह जगह खास है. पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/74c2e4a887ffd3b26d998e2aea3e408c12a0b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand): हिमालयी स्की रिसॉर्ट सर्दियों में जितना खूबसूरत होता है, गर्मियों में उसकी खूबसूरती उससे भी ज्यादा बढ़ जाती है. प्रकृति की सैर, ट्रेकिंग, कैंपिंग करने के लिए यह जगह खास है. पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है.
4/5
![नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital, Uttarakhand): हिल स्टेशन नैनीताल भी गर्मी में हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. पहाड़ों से घिरा यह जगह बेहद खूबसूरत है. दिल्ली से यहां तक की दूसरी सिर्फ 337KM है. पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताना है तो आप नैनीताल को चुन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/f37d7b6bc6b00deea604f6928389392b96ec2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital, Uttarakhand): हिल स्टेशन नैनीताल भी गर्मी में हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. पहाड़ों से घिरा यह जगह बेहद खूबसूरत है. दिल्ली से यहां तक की दूसरी सिर्फ 337KM है. पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताना है तो आप नैनीताल को चुन सकते हैं.
5/5
![गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर (Gulmarg, Jammu and Kashmir): हनीमून मनाने का प्लान है तो गुलमर्ग सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. यहां आकर हर पल खास हो जाता है. यहां के फ्लोटिंग रिजॉर्ट रोमांस के लिए बेहद खास हैं. डेट नाइट के लिए भी ये जगह परफेक्ट है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/3925c7b110fbcf2cf06cbb55bec0a289eb3f4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर (Gulmarg, Jammu and Kashmir): हनीमून मनाने का प्लान है तो गुलमर्ग सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. यहां आकर हर पल खास हो जाता है. यहां के फ्लोटिंग रिजॉर्ट रोमांस के लिए बेहद खास हैं. डेट नाइट के लिए भी ये जगह परफेक्ट है.
Published at : 04 May 2023 07:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion