Travel Tips: ट्रिप पर जा रहे हैं तो ये स्नैक्स को जरूर रखें अपने पास, वेकेशन का मजा हो जाएगा दोगुना
ट्रिप पर जाने के दौरान सबसे बड़ी टेंशन होती है खाना और खासकर बच्चे साथ में हो तो ये टेंशन दोगुना और बढ़ जाती है. तो आप घबराए नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी और आसान स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से कैरी तो कर ही सकते हैं साथ ही खाने में भी यह हेल्दी और टेस्टी होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेकेशन के दौरान आप बाहर के तले भुने खाने से बचना चाहते हैं तो इन स्नैक्स को जरूर करें कैरी. पेट भरने के अलावा यह स्वाद में भी हैं लाजवाब.
स्वीट कॉर्न: आप अपने साथ ट्रिप में स्वाट काॅर्न रख सकते हैं. ये आसानी से बन जाता है और हेल्दी भी होता है. इसकी कई रेडिमेट वैरायटी आपको बाजार में भी मिल जाएगी.
पॉपकॉर्न: ट्रैवलिंग के दौरान पाॅपकाॅर्न खाते हुए अंताक्षरी खेलना काफी मजेदार होगा. यह फाइबर युक्त होता है और कैलोरी में भी कम होता है.
मखाना: यदि आप हेल्दी स्नैक्स की तलाश में हैं तो मखाना से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकतर है. प्रोटीन से भरपूर ये स्वादिष्ट स्नैक्स लंबे समय तक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है.
ड्राई फ्रूट्स के बारे में तो हर कोई वाकिफ है कि यह स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है. ये एक एनर्जी बूस्टर है जो आपको फिट रखने में मदद करता है तो आप भी हेल्दी स्नैक्स में इस ऑप्शन को भी कैरी कर सकते हैं.
एनर्जी बार्स: एनर्जी बार टेस्टी होने के अलावा आपको एक्टिव भी रखता है. यह पोषक तत्वों से भरा होता है. जो आपको ट्रैवलिंग के दौरान थकावट से दूर तो रखता ही है साथ ही आपको एनर्जी भी देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -