8,000 फीट ऊंचाई से लीजिए एडवेंचर का मजा, सांसे थम न जाए तो कहना
एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग स्पॉट बीर बिलिंग (Bir Billing Paragliding) है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बसा यह बेहद ही खूबसूरत गांव है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2,400 मीटर है. यहां चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे जंगल हैं. पैराग्लाइंडिंग का शौक रखने वालों के लिए यह सबसे खास और फेसम जगह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां का शानदार मौसम इसे और भी खूबसूरत बना देता है. गजब का लैंडस्केप और हाईट के साथ बीर बिलिंग की गिनती दुनिया के सबसे बेस्ट पैराग्लाइडिंग स्पॉट में होती है. नीला आसमान और हल्की हवाओं के चलते यहां पैराग्लाइडिंग सबसे अच्छी मानी जाती है.
अक्टूबर से जून तक का समय यहां आने के लिए सबसे परफेक्ट है. इस दौरान यहां का मौसम काफी ड्राई और धूप वाला होता है.
बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का टेक-ऑफ पॉइंट 14 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में है. करीब 8,000 फी ऊंचाई पर टेक ऑफ साइट होता है और यहां से किसी चिड़िया की तरह आसमान में उड़ना काफी खास होता है.
बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग का लैंडिंग प्वाइंट: यहां पैराग्लाइडिंग का लैंडिंग साइट बीर गांव में ही है. लैंडिंग साइट खेतों से घिरी एक समतल जमीन है. बीर बिलिंग में कई पैराग्लाइडिंग स्कूल भी हैं, जहां से आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -