उठाइए अपना बैग और निकल पड़िए देश की ऐसी 5 जगहों के लिए, जहां जाकर ऐसा लगेगा कोई दूसरे ग्रह पर आ गए हैं
नुब्रा वैली (Nubra Valley): भारत का मुकुट लद्दाख को कहा जाता है. यहीं बसा है नुब्रा वैली, जो लद्दाख का बाग या फूलों की घाटी नाम से भी काफी फेमस है. यह इतनी खूबसूरत जगह है कि यहां आकर कोई भी इसकी सुदंरता में खो जाए. यहां रास्ते से चलना ही अलग एहसास देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुगा वैली (Puga Valley): लद्दाख आ रहे हैं तो पूगा घाटी को देखना न भूलें. ये जगह अद्भुत और अविस्मरणीय है. हैरान कर देने वाले प्राकृतिक नजारे इसी धरती पर है, आपको इसे देखने के बाद यकीन नहीं होगा. एक बार आने के बाद यहां से जाने का मन नहीं होगा.
याना केव्स (Yana Caves): कर्नाटक के कन्नड़ में गोकर्ण नाम की एक जगह है. जहां का याना केव्स काफी मशहूर है. प्रकृति की गोद में बसी इस जगह को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे प्रकृति ने यहां अपनी कलाकारियां की है. यहां आकर इसकी खूबसूरती देखते ही रह जाएंगे.
चौली की जाली (Chauli Ki Jali): नैनीताल का जिला मुक्तेश्वर अपनी सुंदरता को लेकर फेमस है लेकिन यहां एक जगह है चौली की जाली..जो आकर्षण का केंद्र है. हाइकिंग करने के शौकीन हैं तो यहां की सीधी चट्टानें सबसे बेस्ट मानी जाती हैं. यहां कई मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं.
गुना केव्स (Guna Caves): तमिलनाडु के कोडाइकनाल में गुना केव्स मौजूद है. यह जितना खूबसूरत है, उतना ही अद्भुत भी. यहां की गुफाओं की कई कहानियां हैं. शोला पेड़ की शाखाएं इन गुफाओं का मानो श्रृंगार कर रही हैं. इन्हें देखने बाद टूरिस्ट देखते ही रह जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -