Honeymoon पर जाने का है प्लान तो परफेक्ट डेस्टिनेशन है Bali, सिर्फ 50 हजार में हो जाएगा ट्रिप
शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में बहुत से नए कपल हनीमून का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपनी वाइफ के साथ भारत से बाहर कहीं हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो बाली (Bali) सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है. बाली हमेशा से ही यंगस्टर्स की फर्स्ट चॉइस रही है. घूमने के लिहाज से यह जगह बेहद खूबसूरत है. यहां जाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है. अगर आप बाली जाने की सोच रहे हैं तो सिर्फ 50 हजार में पूरा ट्रिप हो जाएगा और एक-एक लम्हा यादगार बन जाएगा. आइए जानते हैं बाली जाने का खर्च कितना आएगा...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाली का वीजा कैसे मिलेगा: थाईलैंड और वियतनाम के बाद बाली हमेशा से ही सस्ती जगहों में शुमार है. अगर वाइफ के साथ फॉरेन घूमने का मन बन रहा है तो सिर्फ 50 हजार से कम में बाली घूम सकते हैं. भारतीय नागरिकों के लिए बाली ऑन अराइवल वीजा की सुविधा देता है, जिसकी कीमत मात्र 2,400 रुपए है.
बाली जाने का टिकट: कितना सस्ता दिल्ली से बाली जाने का प्लान बनाते हैं तो दोनों तरफ से फ्लाइट का खर्च 20 हजार रुपए तक आ सकता है. अगर आप वीकेंड की बजाय हफ्ते के बीच में फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो यह और भी ज्यादा सस्ता हो सकता है. अक्टूबर-नवंबर में बाली आने-जाने का खर्च 20 हजार रुपए तक आता है.
बाली में होटल का खर्च: बाली में एक से बढ़कर एक होटल हैं. वहां स्टे करने के लिए कई ऑप्शन हैं. काफी सस्ते में आप बाली में होटल बुक कर सकते हैं. बैकपैकर्स होटल्स का ऑप्शन और भी सस्ता पड़ सकता है. बाली में एक डॉर्म बेड की शुरुआती कीमत सिर्फ 200-500 रुपए तक आता है. ऐसे में काफी पैसे बच सकते हैं.
बाली में क्या न करें: अगर देश के बाहर बाली पत्नी के साथ जा रहे हैं तो वहां खाने के लिए स्ट्रीट फू़ड का ऑप्शन चुनें. यह सस्ता पड़ सकता है और आपके पैसे भी बच सकते हैं. वैसे बाली में खाना काफी सस्ता मिलता है. आराम से दिनभर में 300 रुपए खर्च कर खाना खा सकते हैं. एक बात और बाली में घूमने के लिए कैब बुक करने की बजाय स्कूटर या साइकिल किराए पर लेकर घूमें. इससे हजारों रुपए बच सकते हैं. वहां गोजेक नाम की टैक्सी चलती है, जो काफी सस्ती है.
बाली में कहां-कहां घूमें :माउंट बटुर, ताना लोह मंदिर, बाली स्विंग, बाली सफारी, वाटर बोम, वाटरपार्क गरुड़ विष्णु
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -