यादगार बनाना है हनीमून तो घूम आएं भारत की ये 5 Loved Destinations, इनके आगे विदेशी भी फेल
शिलांग (Shillong): हनीमून मनाने के लिए शिलांग भी सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरत घाटियां, नीला आकाश और सफेद झरने देख आप भी वाह करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. यहां बाजारों में रौनक ही रौनक होती है. देश में सबसे ऊंचे वॉटरफॉल, नोहकालीकाई वॉटरफॉल का लुत्फ उठाना खास होगा. यहां हनीमून मनाने का प्लान आप बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar): अंडमान-निकोबार न्यू मैरिड कपल के लिए हनीमून मनाने की सबसे शानदार जगह मानी जाती है. यहां आकर सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठाना बेहद खास होता है. अंडमान की शाम लाइफ पार्टनर के साथ सन सेट देखना खास पलों में से एक होता है. यहां का राधानगर बीच सबसे खूबसूरत जगह है. अंडमान और निकोबार द्वीप सबसे परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है.
मनाली (Manali): मनाली की खूबसूरती के बीच लाइफ पार्टनर के साथ स्पेशल मोमेंट्स सेलिब्रेट करना बेहद ही यादगार होता है. यहां फूल के बगीचे, अद्भुत हरियाली और बहते झरने आपके हनीमून में चार-चांद लगा देगा. नए कपल्स के लिए मनाली एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां नेचर आपको एडवेंचर का लुत्फ उठाने का मौका देता है. आप पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे एडवेंचर्स का आनंद उठा सकते हैं.
गोवा (Goa): लाइफ को एंजॉय करना है तो हनीमून मनाने आप गोवा जा सकते हैं. यह कपल्स के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. समुद्र किनारे बीच पर पार्टनर का हाथ पकड़कर चलना अद्भुत होता है. यहां लेट नाइट पार्टियां, डांस क्लब आपके जीवन में रंग भर देगा.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir): यह धरती का स्वर्ग माना जाता है. यहां आना सचमुच सबसे खास होता है. बर्फ से ढके पहाड़ और यहां की वादियां देख अंदर का रोमांस जाग उठता है. यह भारत में पहली पसंद मानी जाती है. श्रीनगर की डल झील में चलने वाले शिकारे की सवारी सबसे खास पलों में से एक होता है. यह बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -