हनीमून के लिए अब मालदीव जाने की क्या जरूरत, बेहद खूबसूरत हैं नोएडा के पास की ये 5 जगह, मिलेगी फॉरेन वाली फीलिंग
मशोबरा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश का मशोबरा भी काफी खूबसूरत है. नोएडा से इसकी दूरी करीब 385 किलोमीटर है. हनीमून के लिए यह बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां रॉयल बंगाल टाइगर के साथ ही कई प्रजातियों के जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं. वाइफ के साथ यहां जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔली, उत्तराखंड: उत्तराखंड का ही एक और फेमस हिल स्टेशन औली हनीमून के लिए बेस्ट माना जाता है. हिमालय की गोद में बसे इस हिल स्टेशन की सर्द हवाओं और रंग-बिरंगे फूलों, बर्फ से ढकी चोटियां काफी आकर्षित करती हैं. यहां हनीमून प्लान करना सबसे खास होगा.
मोरनी हिल्स, हरियाणा: नोएडा से करीब 300 किलोमीटर दूर मोरनी हिल्स प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है. यह काफी खूबसूरत है. हरियाणा के इस फेमस हिल स्टेशन पर हनीमून प्लान कर सकते हैं. यह क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट जगह है.
रानीखेत, उत्तराखंड: उत्तराखंड में वैसे तो कई खूबसूरत जगहे हैं लेकिन रानीखेत काफी फेमस है. इस जगह को राजा सुधारदेव ने रानी पद्मिनी के लिए बनवाया था. पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिताने के लिए आप रानीखेत जा सकते हैं. यहां का ट्रिप खास और यादगार रहेगा.
खजियार, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश का खजियार हिल स्टेशन भारत के स्विट्जरलैंड से फेमस है. यहां चारों तरफ हिमालय पर्वत, झीलों, झरनों और जंगल ही हैं. खजियार कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन मानी जाती है. यहां का मोरनी हिल्स एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -