लाइफ में लगाना है रोमांस का तड़का तो घूम आइए दुनिया की ये 9 Romantic डेस्टिनेशंस, खूबसूरत बन जाएगा हर एक लम्हा
सेंटोरिनी, ग्रीस (Santorini, Greece): सेंटोरिनी क्रिस्टल क्लियर वॉटर और ब्यूटीफुल सनसेट को लेकर फेमस यह जगह कपल्स के लिए काफी खास है. यहां की खूबसूरती आपका एक-एक लम्हा यादगार बना देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेशेल्स (Seychelles): सेशेल्स बेहत खूबसूरत है. यहां के समुद्र तट अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. हरे-भरे जंगल और समुद्र का किनारा लव कपल्स के लिए काफी खास हैं. यहां पर आप बोटिंग और स्थानीय संस्कृति का आनंद उठा सकते हैं.
कैरेबियन द्वीप समूह (Caribbean islands): ये जगह भी काफी रोमांटिक है. यहां का बारबाडोस अद्भुत समुद्र तटों को लेकर पॉपुलर है. जमैका के हरे-भरे जंगल भी आपके ट्रिप की खूबसूरती में चार-चांद लगा देत े हैं. यहां कई चीजें आपका दिल जीत लेंगी.
पेरिस, फ्रांस (Paris, France): किसी रोमांटिक जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो फ्रांस का पेरिस काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां के एफिल टॉवर से खूबसूरत चैंप्स एलिसीस तक एक-एक जगह आपके ट्रिप को रोमांस से भर देगा.लाइफ में एक बार यहां जरूर आना चाहिए.
कोमो झील, इटली (Lake Como, Italy): इटली की सबसे खूबसूरत झील में से एख कोमो झील अपनी सुंदरता को लेकर काफी फेमस है. गांवों के बीच बसे इस झील के आसपास का नजारा अद्भुत है. यहां रोमांटिक नाव की सवारी ट्रिप को खास बना देता है.
बाली, इंडोनेशिया (Bali, Indonesia): बाली की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. यहां के जंगल, बीच, कपल्स के लिए कई रोमांटिक एक्टिविटीज मौजूद है. यहां आकर आप सर्फिंग और स्नॉर्कलिंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं. रोमांटिक गेटअवे की तलाश यहीं आकर पूरी होती है.
स्विट्जरलैंड (Switzerland): खूबसूरत पहाड़ों की श्रृंखला, सुरम्य झील और अद्भुत नजारा...एक रोमांटिक ट्रिप को स्पेशल बना देते हैं. यहां कपल्स के लिए काफी सारी एक्टिविटीज हैं. आल्प्स में स्कीइंग और सुंदर-सुंदर गांवों की सैर करना सबसे मजेदार और रोमाटिंक होता है.
हवाई (Hawaii): रोमांटिक डेस्टिनेशन की बात हो और हवाई छूट जाए, ऐसा कहां हो सकता है. यह बेहद खूबसूरत द्वीप है. समुद्र का किनारा और हरियाली रोमांस को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. यहां की स्थानीय संस्कृति हर किसी का मन मोह लेती है.
वेनिस, इटली (Venice, Italy): खूबसूरती के मामले में उत्तरी इटली का वेनिस भी किसी से पीछे नहीं है. यहां के सुंदर नहर, गोंडोल और बेहतरीन वास्तुकला आपके ट्रिप में जान डाल देता है. यहां के नहर अपनी घुमाव के लिए काफी पॉपुलर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -