तस्वीरों में देखें बाली की खूबसूरती...नजर नहीं हटेगी, ट्रिप बनाने में नहीं करेंगे देरी
इंडोनेशनिया का बाली एशिया के सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है. यहां का नीला समंदर, सुनहरी रेत और प्राचीन मंदिर हर किसी को अपनी तरह खींचता है. अपनी सुंदरता की वजह से यह द्वीप दुनियाभर (Bali Destinations ) में फेमस है. यहां हर वक्त सैलानियों का जमावड़ा रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाली न्यू मैरिड कपल्स को काफी पसंद आता है. ज्यादातर कपल्स यहीं अपना हनीमून प्लान करते हैं. यहां की खूबसूरती के बीच खास पल और भी खास हो जाते हैं. यहां आना भी काफी किफायती होता है.
यहां यूं तो सालभर सैलानी आते रहते हैं लेकिन अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना काफी खास होता है. घूमने के लिहाज से यह समय सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आप बाली घूमने जाना चाहते हैं तो कम से कम एक हफ्ते का वक्त निकालकर जाएं.
बाली को कला-संस्कृति का केंद्र माना जाता है. यहां घर-घर आपको मंदिर देखने को मिल जाता है. यहां के होटल में भी आपको संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. टूरिस्ट को यह काफी रास भी आता है.
अगर आप बाली जा रहे हैं तो धूम्रपान और ड्रग्स भूलकर भी न करें, क्योंकि 2011 के बाद यहां इन चीजों पर बैन लगा दिया गया है. यहां किसी व्यक्ति या बच्चे का सिर न छूएं.यहां के लोगों का मानना है कि आत्मा सिर में निवास करती है.
इसे गुनुंग बटूर नाम से भी जानते हैं. यह काफी ऊंचाई पर बसा है. यहां चिंतामणि मंदिर और बटूर घाटी के साथ ही उगते हुए सूरज का नजारा दिव्य है. खूबसूरती आपको अपनी तरह आकर्षित करती है.
यहां का उलूवातू मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस मंदिर का निर्माण 11 शताब्दी में किया गया था. यह मंदिर बाली को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए बनाया गया था. यह 9 दिशात्मक मंदिरों में से एक है.
अपने पार्टनर के साथ हवा में उड़ते हुए रोमांटिक पल बिताना कितना खास होता है. बाली स्विंग आपको यही एहसास देता है. यह काफी फेमस है और यहां टूरिस्ट आना पसंद करते हैं.
यह काफी खूबसूरत शहर है. यहां टूरिस्ट केलिंग किंग बीच, ब्रोकन बीच और क्रिस्टल बे घूमने आते हैं. शहर की ये तीनों चीजों बेहद आकर्षक हैं. ये जगहें टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती है.
बाली के बेडेगुल के पंकसारी गांव में हंडारा गेट का निर्माण कराया गया है. कपल्स यहां खूब आते हैं. उन्हें इस जगह से प्यार है. यह गेट पवित्र दुनिया में ले जाने वाला माना जाता है. यहां का नजारा सचुमच दिव्य है. बाली जाएं तो हंडारा गेट घूमना मिस न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -