Valentine's Day 2023: बजट है कम तो आगरा के इन रोमांटिक स्पॉट्स पर गर्लफ्रेंड के साथ मनाएं Valentine Day...यहीं है मोहब्बत की सबसे बड़ी निशानी
जामा मस्जिद: आगरा में बसा जामा मस्जिद शाहजंहा की बेटी जहांआरा बेगम को समर्पित है. इस विशाल मस्जिद का निर्माण 1648 में लाल बलुआ पत्थर और छोटे सफेद संगमरमर से करवाया गया था. जामा मस्जिद से सूफी शेख सलीम चिश्ती की मजार दिखाई देती है, जो कलाकारी का अद्भुत नजारा होता है. जामा मस्जिद की नक्काशी इतनी खूबसूरत है कि वैलेंटाइन पर पार्टनर को यहां लाकर उसे खुश कर सकते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बुलंद दरवाजे से होकर जाना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएत्माद उद दौला का मकबरा: यमुना नदी की बाईं ओर एत्माद उद दौला का मकबरा है. इस मकबरे को नूरजहां ने पिता मिर्जा गियास बेग की मौते के करीब 7 साल बाद बनवाया था. बलुआ पत्थर के चबूतरे पर खड़ी यह इमारत सफेद संगमरमर की बनी है. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं.
अकबर का मकबरा: आगरा शहर से ही चार किलोमीटर दूर सिकंदरा में अकबर का मकबरा है. मुगल सम्राट अकबर ने अपने जीवनकाल में ही इस इमारत का निर्माण शुरू करवा दिया था लेकिन उनकी मौत के बाद उनके बेटे जहांगीर ने इसका निर्माण पूरा करवाया. यह मकबरा हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और जैन वास्तुकला का मिलाजुला स्वरूप है. यहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.
ताजमहल: सफेद संगमरमर से बना खूबसूरत ताजमहल मोहब्बत की पहचान है. मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में दुनिया के इस अजूबे का निर्माण करवाया था. 22 साल में बनने वाली इस इमारत को प्यार का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. इस वैलेंटाइन आप पार्टनर के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आ सकते हैं.
आगरा फोर्ट: आगरा फोर्ट भी पार्टनर के साथ घूमना शानदार होता है. फोर्ट से बाहर का नजारा बेहद दिलचस्प दिखाई देता है. इस विश्व धरोहर का निर्माण मुगल शासक अकबर ने 1565 में करवाया था. बाद में उनके पौत्र शाहजहां ने इस किले को लाल बलुआ पत्थर से रिनोवेट करवाया. इस किले में मोती मस्जिद, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, जहांगीर महल, खास महल, शीश महल और मुसम्मन बुर्ज में आप पार्टनर के साथ कुछ प्यार के पल बिता सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -