जून-जुलाई में है घूमने जाना तो जान लें कहां का मौसम सबसे सुहाना, ये रही पूरी List
केदारनाथ (Kedarnath): केदारनाथ जाना हर किसी का सपना होता है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाक का मौसम बेहद सुहाना होता है. जब गर्मी से हर किसी का हाल बेहाल होता है, जब यहां का अपना ही मजा होता है. दर्शन के साथ मौसम का आनंद आप उठा सकते हैं. यहां एक्सप्लोर करने के लिए गर्मी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पीति वैली (Spiti Valley): गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में स्पीति वैली का नाम भी है. यहां आकर आप चंद्रताल, सूरज ताल, धंकार मोनेस्ट्री, कुंजुम पास जैसी कई जगहें घूम सकते हैं. यहां का टेंपरेचर कई बार -2 डिग्री तक नीचे चला जाता है.
सोनमर्ग (Sonamarg): कश्मीर नहीं देखा तो इस गर्मी की छुट्टी एक्सप्लोर करने का प्लान बना लीजिए. बच्चों समेत पूरी फैमिली के साथ आप जून महीने में सोनमर्ग घूमने जा सकते हैं. इस समय वहां का तापमान 7-12 तक बना है. यहां के शिकारा बोट का राइड हर किसी का दिल खुश कर देगा. इसके साथ ही गंडोला राइड, जीफ सफारी, फेमस ट्यूलिप्स गार्डन, म्यूजियम और बहुत कुछ आप एंजॉय कर सकते हैं. कश्मीरी कुजीन और पशमीना शॉल की शॉपिंग की तो बात ही मत पूछो.
कल्पा (Kalpa): हिमाचल का कल्पा भी गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए सबसे खास है. किन्नौर में बसा कल्पा गांव सतलज नदी के किनारे की खूबसूरती को बयां करता है. ठंडी-ठंडी हवाएं और खाने का अपना आनंद इस जगह को खास बना देता है. खूबसूरत मोनेस्ट्री के साथ मंदिरों के लिए फेसम इस जगह आकर आप काफी कुछ एंजॉय कर सकते हैं. यहां का टेंपरेचर और सेब के बागान आपके ट्रिप में जान डाल देंगे.
सेला पास (Sela Pass): हिमाचल-उत्तराखंड ही नहीं गर्मी में घूमने के लिहाज से नॉर्थ ईस्ट भी काफी बेस्ट है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 78 किलोमीटर दूर बसा सेला पास बेहद खूबसूरत है. तवांग और सेला पास दर्रा घूमने के लिहाज से काफी अच्छा ऑप्शन है. ट्रेल हाइकिंग और खूबसूरत झील के पास पिकनिक का अपना ही आनंद है. जून में यहां का टेंपरेचर 8 डिग्री तक रहता है.
दार्जिलिंग (Darjeeling): गर्मी की छुट्टियां किसी ठंडी जगह मनाने की सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग भी सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है. यहां दिन का पारा 20-21 डिग्री और रात में 12-13 डिग्री तक चला जाता है. कई इलाके काफी ठंडे हैं, जिसका अपना ही आनंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -