Travel Tips Gallery: ट्रिप करनी है और पैसे भी बचाने हैं तो आजमा लीजिए ये ट्रिक्स, बाई गॉड मजा आ जाएगा
आप जब भी घूमने जाएं तो डेस्टिनेशन को लेकर रिसर्च जरूर करें. यह देखें कि उस डेस्टिनेशन पर खाने-पीने और रहने आदि को लेकर किस तरह की व्यवस्थाएं हैं. इसके हिसाब से अपना बजट बना लें, जो जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब आप डेस्टिनेशन चुन लें तो वहां के लिए बुकिंग एडवांस में करा सकती हैं. जैसे फ्लाइट की टिकट पहले कराने पर सस्ती मिलती है. वहीं, ट्रेन की टिकट आप नॉर्मल रिजर्वेशन में भी बुक करा सकती हैं, जिससे बाद में तत्काल बुकिंग नहीं करानी पड़ती. इससे भी काफी बचत होती है.
अपने मनपसंद डेस्टिनेशन पर जाने से पहले वहां के होटल आदि को लेकर इंटरनेट पर अच्छी तरह सर्च करना चाहिए. इससे आपको किफायती और अच्छे ऑप्शन भी मिल सकते हैं. दरअसल, पीक सीजन में होटल बुक करने पर ज्यादा पैसे देने पड़ जाते हैं.
घूमने-फिरने के दौरान आप खाने-पीने में भी पैसे बचा सकती हैं. इसके लिए आपको महंगे-महंगे होटल और रेस्तरां की जगह स्ट्रीट फूड पर ज्यादा फोकस करना होगा. इससे न सिर्फ आपको सस्ता खाना मिलेगा, बल्कि लोकल फूड का स्वाद भी आसानी से मिल जाएगा. हालांकि, स्ट्रीट फूड लेने से पहले खाने की क्वालिटी जरूर चेक करें.
अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं और ट्रैवल के लिए टैक्सी आदि बुक करती हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में आप लोकल ट्रांसपोर्ट को ज्यादा प्रेफरेंस दें, जिससे आपको अच्छी-खासी बचत हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -