रहस्यों से भरी हैं दुनिया की ये 5 जगहें, यहाँ जाना सख्त मना है, तस्वीरें देख कर ही काँप जाएगी रूह
स्नेक आइलैंड (Snake Island, Brazil): ब्राजील के स्नेक आइलैंड में जाने पर पाबंदी है. इस जगह गोल्डन लांसहेड्स सांपों का बसेरा है. ये दुनिया के सबसे खतरनाक सांप माने जाते हैं. ब्राजील सरकार ने यहां जाने पर बैन लगा रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिहाउ द्वीप (Nihau Island, UAS): यूएसए का एक द्वीप है निहाउ द्वीप, यहां बाहर से लोग आ-जा नहीं सकते हैं. यहां सिर्फ तभी जा सकते हैं, जब आपके रिश्तेदार यहां रहते हैं. अमेरिकी नौसेना के मेंबर भी इस द्वीप पर आते जाते हैं. कहा जाता है कि पर्यावरण और वन्य जीवन को बचाने के लिए सरकार ने यहां बैन लगा रखा है.
सुरत्से आइलैंड (Surtsey Island, Iceland): आइसलैंड में बसा सुरत्से आइलैंड पानी में ज्वालामुखी विस्फोट से बना है. 1963 से 1967 तक इसका असर भी देखने को मिला था. यहां जाने की इजाजत नहीं है. इस जगह सिर्फ साइंटिस्टों को आने की इजाजत है.
दनाकिल रेगिस्तान : इथेपिया में स्थित दनाकिल रेगिस्तान की गर्मी धरती पर नर्क की आग का अहसास कराती है. दुनिया में कुछ महीनों के अंतराल में मौसम बदलता रहता है. कभी सर्दी होती है तो कभी गर्मी, लेकिन इस जगह पर पूरे साल न्यूनतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहता है.गर्मी के कारण यहां के तालाबों का पानी हर वक्त उबलता रहता है. यह रेगिस्तान 62,000 मील से अधिक क्षेत्र में रेगिस्तान फैला है. ऐसे में यहां रह पाना किसी के लिए भी नामुमकिन ही है.
किन शी हुआंग (Qin Xi Huang, China): चीन में किन शी हुआंग करके एक जगह है. 1974 में टेराकोटा सेना का सबसे पहली बार पता लगा था. इसी के बाद चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग के मकबरे की खोज हुई. उनका मकबरा एक पिरामिड के नीचे दफन किया गया है. करीब 2000 साल पुराने इस मकबरे को सबसे पुरानी खोज में से एक माना जाता है. यह काफी रहस्यमयी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकबरे में कई ऐसी चीजें मिली है, जिन्हें आजतक सीलबंद किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -