एक्सप्लोरर
Interesting Facts : निजामों के शहर को कितना जानते हैं आप, कभी देखी है इतनी खूबसूरत सिटी
हैदराबाद को निजामों का शहर कहा जाता है.लोग यहां की बिरयानी का लजीज स्वाद उठाने दूर-दूर से आते हैं.यहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो भी है.शहर में कुछ फैक्ट्स ऐसे हैं, जो कम लोग ही जानते हैं.
![हैदराबाद को निजामों का शहर कहा जाता है.लोग यहां की बिरयानी का लजीज स्वाद उठाने दूर-दूर से आते हैं.यहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो भी है.शहर में कुछ फैक्ट्स ऐसे हैं, जो कम लोग ही जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/b21426034f4cece22b160fe4798cfcea1680706304152506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैदराबाद में है एक से बढ़कर एक घूमने की जगह
1/6
![हैदराबादी बिरयानी का जायका: बिरयानी की बात हो तो सबसे पहले हैदराबादी बिरयानी का नाम ही आता है. शहर में तरह-तरह की बिरयानी बनाई जाती है. कहा जाता है कि यहां 26 से ज्यादा वैरायटी की बिरयानी बनाई जाती है. जिसका जायका काफी फेमस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/210697e5eb74bd9452e68ffb6d151e290ada6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैदराबादी बिरयानी का जायका: बिरयानी की बात हो तो सबसे पहले हैदराबादी बिरयानी का नाम ही आता है. शहर में तरह-तरह की बिरयानी बनाई जाती है. कहा जाता है कि यहां 26 से ज्यादा वैरायटी की बिरयानी बनाई जाती है. जिसका जायका काफी फेमस है.
2/6
![चारमीनार: इस इमारत से ही हैदराबाद की पहचान है. चारमीनार का नाम सुनने या इसे देखने के बाद आपके जेहन में आता होगा कि किसी राजा या निजाम ने इसका निर्माण कराया होगा लेकिन आप गलत हैं. चार मिनार को कुली कुतुब शाह ने अपनी जनता को घातक प्लेग से बचाने के लिए बनवाया था. इसे ईश्वर से प्रार्थना को संकेत मानकर बनवाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/7b8c8719b4be71fcad2b2b5af383e4a3a9c43.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चारमीनार: इस इमारत से ही हैदराबाद की पहचान है. चारमीनार का नाम सुनने या इसे देखने के बाद आपके जेहन में आता होगा कि किसी राजा या निजाम ने इसका निर्माण कराया होगा लेकिन आप गलत हैं. चार मिनार को कुली कुतुब शाह ने अपनी जनता को घातक प्लेग से बचाने के लिए बनवाया था. इसे ईश्वर से प्रार्थना को संकेत मानकर बनवाया गया था.
3/6
![मोतियों का शहर: हैदराबाद मीठे पानी के मोतियों के लिए काफी फेमस है. संस्कृति और कला के शौकीन निजाम ने अपने परिवार की महिलाओं को उपहार देने के लिए सभी तरह के मोती लेकर आए थे. अपनी बेगम जानो पर विदेशी मोती के आभूषण लुटाए. जब इन मोतियों की मांग बढ़ी तो दुनियाभर से व्यापारी यहां आए. सतलादा,पंचलदा हार यहां सबसे ज्यादा पॉपुलर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/7476ed24402e088503b435c0e52847857f5e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोतियों का शहर: हैदराबाद मीठे पानी के मोतियों के लिए काफी फेमस है. संस्कृति और कला के शौकीन निजाम ने अपने परिवार की महिलाओं को उपहार देने के लिए सभी तरह के मोती लेकर आए थे. अपनी बेगम जानो पर विदेशी मोती के आभूषण लुटाए. जब इन मोतियों की मांग बढ़ी तो दुनियाभर से व्यापारी यहां आए. सतलादा,पंचलदा हार यहां सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
4/6
![दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा: हैदराबाद दुनिया का वह शहर हैं, जहां सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा है. यह प्रतिमा हुसैन सागर झील के बीचों-बीच एक चट्टान के टुकड़े से बनी है. नाव से यहां तक जाया जाता है. इस मूर्ति का वजन करीब 450 टन बताया जाता है और ऊंचाई 18 मीटर..इसकी भव्यता देखते ही बनती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/f802221a0e33607c6a837a33ee29453cca33f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा: हैदराबाद दुनिया का वह शहर हैं, जहां सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा है. यह प्रतिमा हुसैन सागर झील के बीचों-बीच एक चट्टान के टुकड़े से बनी है. नाव से यहां तक जाया जाता है. इस मूर्ति का वजन करीब 450 टन बताया जाता है और ऊंचाई 18 मीटर..इसकी भव्यता देखते ही बनती हैं.
5/6
![दुनिया का सबसे बड़ा स्नो पार्क: कम ही लोग जानते हैं कि निजामों के इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्नो पार्क भी है. यह पार्क करीब 3 एकड़ में बना हुआ है. यहां हर उम्र के लोग आनंद उठाने आते हैं. मजेदार राइड्स यहां की पहचान है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/b087188b08f5b44eb4ceeb42992719411211d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया का सबसे बड़ा स्नो पार्क: कम ही लोग जानते हैं कि निजामों के इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्नो पार्क भी है. यह पार्क करीब 3 एकड़ में बना हुआ है. यहां हर उम्र के लोग आनंद उठाने आते हैं. मजेदार राइड्स यहां की पहचान है.
6/6
![यहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो: हैदराबाद वह शहर है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो बना है. नाम तो आपको भी याद आ ही गया होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं रामोजी फिल्म सिटी की..शहर के अंदर एक और भव्य शहर...फिल्म सिटी को देखकर आप अचरज से भर जाएंगे. 1,666 एकड़ में फैली फिल्म सिटी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस फिल्म सिटी का निर्माण तेलुगू फिल्म डायरेक्टर रामोजी राव ने करवाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/ffb4dd1f22d03bc0691bc23c2874b1c36838c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो: हैदराबाद वह शहर है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो बना है. नाम तो आपको भी याद आ ही गया होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं रामोजी फिल्म सिटी की..शहर के अंदर एक और भव्य शहर...फिल्म सिटी को देखकर आप अचरज से भर जाएंगे. 1,666 एकड़ में फैली फिल्म सिटी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस फिल्म सिटी का निर्माण तेलुगू फिल्म डायरेक्टर रामोजी राव ने करवाया था.
Published at : 05 Apr 2023 08:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion