'मिनी स्विट्जरलैंड' घूमा क्या...रोम-रोम में बस जाएगी यहां की खूबसूरती, लौटने का मन नहीं करेगा आपका
स्विट्जरलैंड घूमने का मन है लेकिन बजट सपनों के आड़े आ रहा है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जो बिल्कुल स्विट्जरलैंड (Switzerland) जैसा ही खूबसूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह 'मिनी स्विट्जरलैंड' नाम से फेमस है. हम बात कर रहे हैं, हिमाचल के खज्जियार (Khajjiar) की. इस जगह को देखने के बाद लोग फॉरेन कहते हैं. तो चलिए आज आपको सैर कराते हैं मिनी स्विट्जरलैंड...
सैलानियों को पसंद है 'मिनी स्विट्जरलैंड': भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' खज्जियार घूमने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी आते हैं. यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल में बस जाती है. दूर-दूर तक फैले घास के मैदान प्रकृति के करीब ले जाता है.
कहा जाता है कि खज्जी नागा मंदिर के नाम पर ही इस जगह का नाम खज्जियार रखा गया है. ये मंदिर काफी प्राचीन है. 10वीं शताब्दी में इसका निर्माण हुआ था. का है। यहां घूमते हुए आप इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यहां कैलाश पर्वत का कुछ नजारा भी टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है.
नीला आसामान, छाए बादल बेहद खूबसूरत: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बसा खज्जियार समुद्र तल से 1900 मीटर की ऊंचाई पर है. इस वजह से इस जगह की तुलना स्विट्जरलैंड से की जाती है. हर तरफ हरियाली, पहाड़ों पर बादल और नीला आसमान खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
पैराग्लाइडिंग से ट्रेकिंग तक का उठाएं लुत्फ गर्मियों में इस जगह जाना सबसे खास होता है. यहां पैराग्लाइडिंग से ट्रेकिंग तक का मजा उठा सकते हैं. यहां का कलातोप वन्यजीव अभयारण्य भी काफी फेमस है. खज्जियार के नजदीक ही भगवान भोलेनाथ एक दिव्य प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 85 फीट है. यहां से 24 किमी दूर डलहौजी भी है. जहां आप घूमने जा सकते हैं.
खज्जियार कैसे जाएं: धर्मशाला में सबसे नजदीक गग्गल एयरपोर्ट है. खज्जियार से इसकी दूरी 122 किलोमीटर है. चंडीगढ़, दिल्ली और कुल्लू से फ्लाइट यहां तक पहुंचती हैं.
ट्रेन: यहां से पठानकोट रेलवे स्टेशन सबसे पास का स्टेशन है. जिसकी दूरी 118 किलोमीटर है. दिल्ली, अहमदाबाद, भटिंडा, हटिया, जम्मू, उधमपुर से पठानकोट के लिए रोजाना ट्रेनें आती हैं. पठानकोट से आप टैक्सी लेकर भी खज्जियार पहुंच सकते हैं. हिमाचल के सभी फेमस जगहों से खज्जियार जुड़ा हुआ है. शिमला, चंबा और डलहौजी से यहां रोजाना बसें आती-जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -